Credit Cards

Daily Voice : डीएसपी म्यूचुअल फंड के अनिल घेलानी ऑटो और ऑटो एंसिलरी पर बुलिश, जानिए आईटी पर क्या है राय

Daily Voice : ऑटो, ऑटो एंसिलरी, हेल्थ केयर और फार्मा के अलावा IT में भी एक कॉन्ट्रा बेट को तौर पर अनिल घेलानी को निवेश के काफी अच्छे मौके नजर आ रहे हैं। उनका कहना है इस समय आईटी शेयरों पर तमाम लोगों का नजरिया निगेटिव है लेकिन वैल्यूएशन के नजरिए से आईटी शेयर अब काफी आकर्षक दिख रहे हैं। आईटी कंपनियों का वैल्यूएशन अपने एवरेज मल्टिपल्स को करीब पहुंच रहा है। इस समय तमाम आईटी कंपनियां फाइनेंशियल नजरिए से काफी मजबूत दिख रही हैं

अपडेटेड Aug 29, 2023 पर 3:40 PM
Story continues below Advertisement
Daily Voice : पूरी दुनिया जहां इस समय अपनी इकोनॉमी को संकट से उबारने में लगी हुई है। वहीं, भारत की इकोनॉमी तुलनात्मक रूप से काफी अच्छा कर रही है। देश में राजनीतिक स्थिरता है। ऐसे में तमाम विदेशी निवेशक भारत की तरफ रुख कर सकते हैं

Daily Voice: आगे ऑटो और ऑटो एंसिलरी जैसे कमोडिटी कंज्यूमर शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिलेगी। इन सेक्टरों में ग्रोथ के काफी अच्छे मौके दिख रहे हैं। इसके अलावा हेल्थ केयर सेगमेंट में भी आगे जोरदार तेजी आएगी। ये बातें डीएसपी म्यूचुअल फंड में पैसिव इन्वेस्टमेंट एंड प्रोडक्ट्स के हेड अनिल घेलानी ने मनीकंट्रोल के साथ हुई एक बातचीत में कही है। इस बातचीत में उन्होंने आगे कहा कि यूएस जेनरिक और फार्मा कंपनियों की मार्जिन काफी अच्छे लेवल पर दिख रही है। आगे इस सेक्टर में काफी अच्छी ग्रोथ देखने को मिलेगी।

IT में भी निवेश के अच्छे मौके

ऑटो, ऑटो एंसिलरी, हेल्थ केयर और फार्मा के अलावा IT में भी एक कॉन्ट्रा बेट को तौर पर अनिल घेलानी को निवेश के काफी अच्छे मौके नजर आ रहे हैं। उनका कहना है इस समय आईटी शेयरों पर तमाम लोगों का नजरिया निगेटिव है लेकिन वैल्यूएशन के नजरिए से आईटी शेयर अब काफी आकर्षक दिख रहे हैं। आईटी कंपनियों का वैल्यूएशन अपने एवरेज मल्टिपल्स को करीब पहुंच रहा है। इस समय तमाम आईटी कंपनियां फाइनेंशियल नजरिए से काफी मजबूत दिख रही हैं। इसके अलावा कई भारतीय आईटी कंपनियां दूसरी ग्लोबल आईटी कंपनियों की तुलना में काफी आकर्षक दिख रही हैं।


ग्लोबल आपदा में भारत के लिए अवसर

फंड मैनेजमेंट का 25 सालों से ज्यादा का अनुभव रखने वाले अनिल घेलानी ने इस बातचीत में आगे कहा कि हमें तमाम संभावित ग्लोबल जोखिमों को ध्यान में रखना चाहिए। अगर हम ये मान भी लें कि भले ही जियो पोलिटिकल मोर्चे पर कोई बड़ा जोखिम नहीं है। फिर भी धीमी पड़ती ग्लोबल ग्रोथ, ग्लोबल ग्रोथ के तीन बड़े इंजन अमेरिका, यूरोप और चीन की इकोनॉमी की दिक्कतें, अमेरिका में ब्याज दरों की ऊंची दर बाजार में अपना असर दिखाएंगी। कई यूरोपीय देशों ने पहले ही कह दिया है कि वे मंदी में हैं। उनके आंकड़ों से भी संकेत मिलता है कि वे मंदी के दौर में हैं। चीन भी स्टैगफ्लेशन के दौर से गुजर रहा है। इन तीन ग्लोबल ग्रोथ इंजनों की धीमी गति के चलते भारत सहित कई उभरते बाजारों पर निगेटिव असर पड़ने की संभावना है।

हालांकि इस ग्लोबल आपदा में भारत के लिए अवसर भी हो सकते हैं। पूरी दुनिया जहां इस समय अपनी इकोनॉमी को संकट से उबारने में लगी हुई है। वहीं, भारत की इकोनॉमी तुलनात्मक रूप से काफी अच्छा कर रही है। देश में राजनीतिक स्थिरता है। ऐसे में तमाम विदेशी निवेशक भारत की तरफ रुख कर सकते हैं।

F&O Manual : बाजार में साइडवेज मोमेंटम जारी, 19350 पर निफ्टी के लिए बड़ा रजिस्टेंस

एफएमसीजी के चुनिंदा क्वालिटी शेयरों पर ही लगाएं दांव

क्या कंज्यूमर स्टेपल सेक्टर में निवेश के मौके हैं? इसका जवाब देते हुए अनिल घेलानी ने कहा कि घरेलू अर्थव्यवस्था में मिलीजुली रिकवरी देखने को मिल रही है। ग्रामीण खपत में धीरे-धीरे सुधार आ रहा रहा है। ऐसे संकेत हैं कि अगर मानसून और बुआई का मौसम अच्छी तरह से आगे बढ़ता है तो ग्रामीण खपत में और बढ़त होगी। कमोडिटी की कीमतों में गिरावट से एफएमसीजी जैसे कमोडिटी की खपत करने वाले सेक्टर के मार्जिन में और सुधार आएगा। लेकिन इस सेक्टर में चुनिंदा क्वालिटी शेयरों में ही निवेश की सलाह होगी। अगली कुछ तिमाहियों में एफएमसीजी सेक्टर के मुनाफे में बढ़त देखने को मिलेगी।

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।