F&O Manual : 29 अगस्त को दोपहर के कारोबारी सत्र में भारतीय इक्विटी इंडेक्स वोलैटिलिटी के बीच सपाट कारोबार कर रहे हैं। हाई बीटा बैंक इंडेक्स ने कुछ मजबूती दिखाई दे रही है। लेकिन निफ्टी अंडरपरफॉर्मिंग इंडेक्स होने के कारण 'डोजी' पैटर्न बना रहा है जो बाजार में अनिश्चितता कायम रहने का संकेत है। अलग-अलग सेक्टरों की बात करें तो रियल्टी इंडेक्स करीब 2 फीसदी, पावर इंडेक्स 0.5 फीसदी और मेटल इंडेक्स 0.7 फीसदी ऊपर दिख रहा है। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं।
दोपहर 02 बजे सेंसेक्स 94 अंक या 0.14 फीसदी की तेजी के साथ 65,090.39 पर और निफ्टी 38 अंक या 0.2 फीसदी की बढ़त के साथ 19344.65 पर दिख रहा था। इस समय तक लगभग 1884 शेयरों में तेजी आई है। 1162 शेयरों में गिरावट आई है। वहीं, 116 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
बाजार में कॉल राइटर्स के हावी
आज इंट्राडे में बाजार में कॉल राइटर्स के हावी दिख रहे हैं। जिसके चलते निफ्टी में साइडवेज मोमेंटम देखने को मिल रहा है। बाजार जानकारों का कहना है कि पिछले दिन के निचले स्तर 19230 के आसपास से निफ्टी में एक अच्छा पुलबैक देखने को मिल सकता है। निफ्टी के लिए आज 19300-19400 के स्तर पर कड़ा प्रतिरोध दिख रहा है। अगर निफ्टी 19400 के स्तर को पार करने में कामयाब रहता है तो फिर इसमें एक नई तेजी देखने को मिल सकती है।
ब्रोकरेज फर्म प्रभुदास लीलाधर के मुताबिक अगर निफ्टी 19400 के स्तर को पार करते हुए इसके ऊपर बंद होने में कामयाब रहता तो इसमें एक बार तेजी आती दिख सकती है। निफ्टी के लिए नीचे की तरफ 19200-19,230 पर मजबूत सपोर्ट है। अगर निफ्टी इस सपोर्ट को बनाए रखने में कामयाब नहीं रहता है तो फिर इसमें और कमजोरी आ सकती है। आज निफ्टी के लिए 19100 के स्तर पर सपोर्ट है जबकि 19400 के स्तर पर रजिस्टेंस दिख रहा है।
आईजीएल और दीपक नाइट्रेट में लॉन्ग बिल्ड-अप
अलग-अलग स्टॉक्स पर नजर डालें तो एसआरएफ, आईजीएल और दीपक नाइट्रेट में लॉन्ग बिल्ड-अप देखने को मिला है। वहीं, पीईएल, ल्यूपिन और कोफोर्ज में शॉर्ट बिल्ड-अप देखने को मिला है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।