Credit Cards

Mid-day Mood : सुस्त खरीदारी के बीच छोटे दायरे में सेंसेक्स-निफ्टी, मेटल और रियल्टी शेयर चमके

Mid-day Mood : कल की तेजी हालिया गिरावट के बाद की राहत की रैली है। ट्रेडर्स के लिए इंडेक्स में अभी भी निगेटिव रुझान के साथ काम करने की सलाह होगी। लेकिन इस समय अगल-अलग सेक्टर में मिले-जुले रुझान देखने को मिलेंगे। ऐसे में सेल और बॉय दोनों साइड में ट्रेड करने के मौके होंगे। इसको ध्यान में रखते हुए पोजीशन को हेज करके चुनिंदा शेयरों में ही दांव लगाने की रणनीति अपनाने की सलाह होगी

अपडेटेड Aug 29, 2023 पर 1:15 PM
Story continues below Advertisement
Mid-day Mood : छोटे-मझोले शेयरों आज भी दिग्गजों की तुलना में बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.4 फीसदी की तेजी है। जबकि निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 0.6 फीसदी चढ़ा है

Mid-day Mood : दोपहर 12.45 बजे के आसपास शुरुआती बढ़त को कुछ गंवाते हुए बेंचमार्क इंजडेक्स एक छोटे दायरे में कारोबार कर रहे हैं। निफ्टी 50 इंडेक्स 29 अगस्त को दोपहर में 19350-19370 लेवल के पास कड़े प्रतिरोध का सामना करना पड़ रहा है। मेटल और रियल्टी को छोड़कर, अधिकांश सेक्टर में सुस्ती देखने को मिल रही है। आज के कारोबार में मेटल और रियल्टी शेयरों में जोरदार खरीदारी देखने को मिल रही है। ग्लोबल मार्केट में कमजोरी के बीच हमारे बाजार भी आज सुस्त हैं।

12.45 बजे के आसपास सेंसेक्स 61.04 अंक या 0.09 फीसदी की हल्की बढ़त के साथ 65057.64 पर और निफ्टी 29.50 अंक या 0.15 फीसदी की तेजी को साथ 19335.50 पर दिख रहा था। लगभग 1899 शेयरों में तेजी देखने को मिली है। जबकि 1141 शेयरों में गिरावट आई है। वहीं 114 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

अधिकांश विश्लेषकों का मानना है कि आज इंट्राडे में निफ्टी 50 के लिए 19350 के आसपास रजिस्टेंस है। अगर निफ्टी इस बाधा को तोड़ पाने में कामयाब रहता है तभी इसमें 19400-19450 तक की तेजी देखने को मिल सकती है।


पोजीशन को हेज करके चुनिंदा शेयरों में ही दांव लगाने की सलाह

रेलिगेयर ब्रोकिंग के अजीत मिश्रा का कहना है कि कल की तेजी हालिया गिरावट के बाद की राहत की रैली है। ट्रेडर्स के लिए इंडेक्स में अभी भी निगेटिव रुझान के साथ काम करने की सलाह होगी। लेकिन इस समय अगल-अलग सेक्टर में मिले-जुले रुझान देखने को मिलेंगे। ऐसे में सेल और बॉय दोनों साइड में ट्रेड करने के मौके होंगे। इसको ध्यान में रखते हुए पोजीशन को हेज करके चुनिंदा शेयरों में ही दांव लगाने की रणनीति अपनाने की सलाह होगी।

फार्मा और पीएसयू बैंक में मुनाफावसूली

फार्मा और पीएसयू बैंक जैसे सेक्टर जो पिछले सत्र में टॉप गेनर्स थे आज मुनाफावसूली का शिकार हो गए हैं। जहां निफ्टी फार्मा इंडेक्स में मामूली गिरावट रही है। वहीं निफ्टी पीएसयू इंडेक्स 0.5 फीसदी फिसल गया है।

मेटल और रियल्टी शेयरों में मजबूत खरीदारी

दूसरी ओर मेटल और रियल्टी शेयरों में मजबूत खरीदारी देखने को मिली है। हिंडाल्को 2 फीसदी से ज्यादा की बढ़त के साथ निफ्टी 50 के टॉप गेनरों में शामिल है। निफ्टी मेटल इंडेक्स 1 फीसदी से ज्यादा की बढ़त दिखा रहा है। ये आज के सत्र में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाला सेक्टोरल इंडेक्स है।

यूपीएल के शेयरों में भी 2 फीसदी से ज्यादा की तेजी 

विदेशी ब्रोकरेज एचएसबीसी की पॉजिटिव टिप्पणियों के बाद यूपीएल के शेयरों में भी 2 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई है। आज लूजर्स की बात करें तो ब्लू-चिप शेयरों में भारती एयरटेल को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ था। काउंटर में बॉल्क डील के बाद 1.5 फीसदी की गिरावट आई है। एपीएल अपोलो ट्यूब्स में भी 1.5 प्रतिशत इक्विटी से जुड़ी एक ब्लॉक डील हुई है। जिसके बाद ये स्टॉक आज 3 फीसदी नीचे चला गया है।

छोटे-मझोले शेयरों में नई तेजी के पहले सितंबर में हो सकती है मुनाफावसूली, ऑटो शेयरों में लंबे नजरिए से करें निवेश

छोटे-मझोले शेयरों ने दिखाया दम

छोटे-मझोले शेयरों आज भी दिग्गजों की तुलना में बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.4 फीसदी की तेजी है। जबकि निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 0.6 फीसदी चढ़ा है।

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।