Credit Cards

छोटे-मझोले शेयरों में नई तेजी के पहले सितंबर में हो सकती है मुनाफावसूली, ऑटो शेयरों में लंबे नजरिए से करें निवेश

फार्मा स्टॉक्स पर बात करते हुए चार्टर्ड मार्केट तकनीशियन आशीष क्याल ने कहा कि इस सेक्टर में आने वाली किसी गिरावट को अच्छे शेयरों में खरीदारी के मौके के रूप में इस्तेमाल किया जाना चाहिए। फार्मा शेयरों में मीडियम से लॉन्ग टर्म में अच्छी तेजी देखने को मिल सकती है। आशीष का मानना है कि फार्मा सेक्टर आठ साल के कंसोलीडेशन से बाहर आ गया है। इस समय दिख रहा करेक्शन अगली मजबूत तेजी के लिए प्लेटफार्म तैयार कर रहा है

अपडेटेड Aug 29, 2023 पर 12:33 PM
Story continues below Advertisement
बैंक निफ्टी में भी पिछले हफ्ते के आखिरी दिन रिवर्सल देखने को मिला। बैंक निफ्टी के लिए 43600 के करीब सपोर्ट के साथ 45000 के स्तर आसपास बाधा देखने को मिली। इस हफ्ते हमें बैंक निफ्टी को लेकर सतर्क रहना होगा
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    24 मार्च से निफ्टी मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में अब तक लगभग 35 फीसदी की तेजी आई है। अब किसी नई तेजी से पहले सितंबर में इन दोनों इंडेक्स में कंसोलीडेशन या मुनाफावसूली हो सकती है। हालांकि इनका मध्यम से दीर्घकालिक रुझान पॉजिटिव है। ऐसे में छोटे-मझोले शेयरों में आने वाली किसी गिरावट में क्वालिटी शेयरों में खरीदारी की रणनीति अपनानी चाहिए। ये बातें वेव्स स्ट्रैटेजी एडवाइजर्स के संस्थापक और सीईओ आशीष क्याल ने मनीकंट्रोल को दिए गए एक साक्षात्कार में कही हैं। फार्मा स्टॉक्स पर बात करते हुए चार्टर्ड मार्केट तकनीशियन आशीष क्याल ने कहा कि इस सेक्टर में आने वाली किसी गिरावट को अच्छे शेयरों में खरीदारी के मौके के रूप में इस्तेमाल किया जाना चाहिए। फार्मा शेयरों में मीडियम से लॉन्ग टर्म में अच्छी तेजी देखने को मिल सकती है।

    फार्मा शेयर फिर से तेजी पकड़ने को तैयार

    आशीष का मानना है कि फार्मा सेक्टर आठ साल के कंसोलीडेशन से बाहर आ गया है। इस समय दिख रहा करेक्शन अगली मजबूत तेजी के लिए प्लेटफार्म तैयार कर रहा है। इस करेक्शन के पूरा हो जाने पर फार्मा शेयर फिर से तेजी पकड़ते दिखेंगे।


    शॉर्ट टर्म में उछाल में बिकवाली की रणनीति करेगी काम

    पिछले चार हफ्तों से निफ्टी पिछले वीकली लो से नीचे बंद हो रहा है। पिछले हफ्ते हमने इसमें जो पुलबैक देखा, उसमें भी बिकवाली हुई और निफ्टी रेंज के निचले सिरे के करीब बंद हुआ। अब अगर निफ्टी 19220 से जाता है तो फिर इसमें 18838 के गैन लेवल (Gann level) का टारगेट खुल सकता है। पिछले कुछ दिनों से निफ्टी 19590 - 19250 के दायरे में अटका हुआ। 25 अगस्त को ये दायरा टूटता दिखा। इससे संकेत मिलता है कि जब तक हम 19585 के स्तर पर स्थित 24 अगस्त के उच्च स्तर के ऊपर वापस नहीं आते तब तक बाजार में कमजोरी बनी रहेगी।

    पिछले हफ्ते हमें सभी सेक्टरों में बिकवाली देखने को मिली। ऐसे में शॉर्ट टर्म में उछाल में बिकवाली की रणनीति अपनाने की सलाह होगी। लेकिन जब तक निफ्टी 19400 -19585 के नीचे बना रहेगा तब तक इसमें 18838-18620 की तरफ फिसलने की संभावना बनी रहेगी।

    Trade Spotlight : लक्ष्मी ऑर्गेनिक, फिनोलेक्स इंडस्ट्रीज और एंजेल वन में अब क्या करें?

    बैंक निफ्टी के लिए 43600 के करीब सपोर्ट

    बैंक निफ्टी में भी पिछले हफ्ते के आखिरी दिन रिवर्सल देखने को मिला। बैंक निफ्टी के लिए 43600 के करीब सपोर्ट के साथ 45000 के स्तर आसपास बाधा देखने को मिली। इस हफ्ते हमें बैंक निफ्टी को लेकर सतर्क रहना होगा। 43600- 45000 के इस रेंज के किसी भी तरफ टूटने पर बैंक निफ्टी की दिशा साफ होगी। बैंक निफ्टी की चाल से निफ्टी की दिशा का भी अंदाजा लगाया जा सकेगा।

    एक्सिस बैंक और राष्ट्रीय केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स में होगी जोरदार कमाई

    दो स्टॉक जो इस हफ्ते निफ्टी 50 इंडेक्स से बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं, और क्यों? इस सवाल का जवाब देते हुए आशीष ने कहा कि एक्सिस बैंक में 928 रुपये तक के करेक्शन के बाद पिछले हफ्ते जोरदार तेजी देखने को मिली। ये स्टॉक 990 रुपये के पिछले हाई को तोड़ने के कगार पर है। इसके ऊपर बंद होने पर ये 1050 रुपये या इससे भी ऊपर जा सकता है। इलियट वेव पैटर्न के मुताबिक इस स्टॉक में तीसरी लहर की शुरुआत हो रही है।

    राष्ट्रीय केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स (Rashtriya Chemicals and Fertilisers) में पिछले तीन दिनों में तेजी के साथ-साथ वॉल्यूम में जोरदार बढ़ोतरी देखने को मिली है। कुल मिलाकर इसका चार्ट पैटर्न अच्छा दिख रहा है। स्टॉक ने 120 रुपये के प्राइस एक्शन रजिस्टेंस एरिया के ऊपर ब्रेकआउट दिया है। स्टॉक के लिए 117 रुपये पर मजबूत सपोर्ट है। वहीं, इसमें हमें 135 रुपये तक का टारगेट हासिल हो सकता है।

    अपार इंडस्ट्रीज में लंबे नजरिए से करें निवेश

    क्या आपको लगता है कि अपार इंडस्ट्रीज की रैली पूरी हो गई है? इस पर आशीष ने कहा कि अपार इंडस्ट्रीज ने सिर्फ एक साल में जोरदार तेजी देखने को मिली है। मई 2022 में स्टॉक 556 रुपये के स्तर के करीब कारोबार कर रहा था और 21 अगस्त को यह 5350 रुपये के उच्च स्तर को छू गया। इस अवधि में स्टॉक में 10 गुने की बढ़त हुई। स्टॉक अभी भी अपने पीई मल्टिपल (PE multiple)के 26 गुना पर कारोबार कर रहा है जिसका मतलब है कि अर्निंग मोमेंटम काफी मजबूत रहा है जिससे स्टॉक में जोरदार बढ़त हुई है। इतनी तेजी के बाद अब शॉर्ट टर्म में मुनाफावसूली से इंकार नहीं किया जाता है। लेकिन मध्यम से लंबी अवधि के निवेशक तब तक इस स्टॉक में निवेश बनाए रख सकते हैं, जब तक कि स्टॉक 4000 रुपये के स्तर के पास स्थित अपने सपोर्ट को नहीं तोड़ता है।

    ऑटो शेयरों में खरीदारी का अच्छा मौका

    निफ्टी ऑटो इंडेक्स में चल रहे समेकन से आप क्या समझते हैं? इस सवाल का जवाब देते हुए आशीष ने कहा कि निफ्टी ऑटो इंडेक्स पिछले कुछ हफ्तों से एक दायरे में घूम रहा है। लेकिन मिडकैप और स्मॉलकैप ऑटो एंसिलरी स्पेस में साफ तौर पर स्टॉक-विशेष एक्शन देखने को मिल रहा है। सीएनएक्स ऑटो 15912 का उच्चतम स्तर बनाने के बाद 15363 के करीब कारोबार कर रहा है। हम अब तक निफ्टी ऑटो इंडेक्स में हल्के प्राइस करेक्शन के साथ टाइम करेक्शन देखने को मिला है।

    अगर निफ्टी ऑटो इंडेक्स 15900 के ऊपर का ब्रेकआउट देता हो तो फिर इसमें हमें 17000 तक का स्तर देखने को मिल सकता है। ऐसे में इस इंडेक्स में चल रहा शॉर्ट टर्म करेक्शन या कंसोलीडेशन लॉन्ग टर्म ट्रेडर्स के लिए ऑटो और ऑटो एंसिलरी में शेयरों खरीदारी का अच्छा मौका हो सकता है।

     

    डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।