Stocks to Watch: आज 9 अक्टूबर को TCS, Coal India, Senco Gold समेत इन शेयरों में दिख सकती है बड़ी हलचल
शेयर बाजार में 8 अक्टूबर को गिरावट रही थी। बाजार बंद होने के बाद कई कंपनियों ने अपने बिजनेस अपडेट, कुछ ने तिमाही नतीजे जारी किए, वहीं कुछ कंपनियों ने कारोबार से जुड़े नए डेवलपमेंट्स की घोषणा की। 9 अक्टूबर को कुछ कंपनियों के तिमाही और छमाही नतीजे जारी होने वाले हैं
9 अक्टूबर को TCS, टाटा एलेक्सी समेत कुछ कंपनियों के तिमाही नतीजे जारी होंगे।
शेयर बाजार में 8 अक्टूबर को पिछले 4 कारोबारी सत्रों से जारी तेजी का सिलसिला टूट गया। अब देखना यह है कि 9 अक्टूबर को बाजार फिर से हरे निशान में लौटेगा या फिर गिरावट बढ़ेगी। बुधवार को बीएसई सेंसेक्स 153.09 अंक या 0.19 प्रतिशत की गिरावट के साथ 81,773.66 पर बंद हुआ। एनएसई निफ्टी 62.15 अंक या 0.25 प्रतिशत टूटकर 25,046.15 पर बंद हुआ।
बाजार बंद होने के बाद कई कंपनियों ने अपने बिजनेस अपडेट जारी किए। वहीं कुछ कंपनियों ने कारोबार से जुड़े नए डेवलपमेंट्स की घोषणा की। इसके चलते आज गुरुवार को इनके शेयर फोकस में रहेंगे। साथ ही टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, टाटा एलेक्सी समेत कुछ कंपनियों के तिमाही और छमाही नतीजे भी जारी होने वाले हैं। लिहाजा इनके शेयरों पर भी नजर रहेगी...
इन कंपनियों के तिमाही नतीजे होंगे जारी
टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, टाटा एलेक्सी, जीएम ब्रुअरीज, इमको एलेकॉन (इंडिया), एरिस इंटरनेशनल, आशियाना इस्पात, अवसरा फाइनेंस, इवोक रेमेडीज और ट्राइटन कॉर्प
इन कंपनियों ने बिजनेस अपडेट किए जारी
Prestige Estates Projects: जुलाई-सितंबर 2025 तिमाही में कलेक्शन सालाना आधार पर 54 प्रतिशत बढ़कर 4212.8 करोड़ रुपये हो गया। सेल्स 50 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 6017.3 करोड़ रुपये हो गई।
Senco Gold: अप्रैल-सितंबर 2025 छमाही में रेवेन्यू 17.8%, रिटेल बिजनेस 16% बढ़ा। सेम स्टोर सेल्स ग्रोथ 7.5% रही। सितंबर 2025 तिमाही में रेवेन्यू 6.5% बढ़ा। कंपनी ने तिमाही के दौरान 5 नए शोरूम खोले, जिससे इसके रिटेल स्टोर्स की कुल संख्या 184 हो गई। कंपनी अक्टूबर—दिसंबर 2025 और जनवरी-मार्च 2026 तिमाही में लगभग 7-8 शोरूम खोलने की उम्मीद कर रही है। वित्त वर्ष 2026 में रेवेन्यू में 18-20% की बढ़ोतरी की उम्मीद है।
IRB Invit Fund: इंफ्रास्ट्रक्चर इनवेस्टमेंट ट्रस्ट ने 8 अक्टूबर को 62.69 रुपये प्रति यूनिट के फ्लोर प्राइस के साथ अपना क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशंस प्लेसमेंट (QIP) लॉन्च किया। सीएनबीसी-टीवी18 के सूत्रों के अनुसार, QIP का साइज लगभग 3,000 करोड़ रुपये रह सकता है। 250 करोड़ रुपये का अपसाइज विकल्प भी शामिल है।
GR Infraprojects: कंपनी को झारखंड राजमार्ग प्राधिकरण से 290.23 करोड़ रुपये के रोड कंस्ट्रक्शन प्रोजेक्ट के लिए लेटर ऑफ एक्सेप्टेंस (एलओए) मिला है। ईपीसी प्रोजेक्ट में गिरिडीह बाईपास (टुंडी की ओर) सड़क का निर्माण शामिल है।
Garuda Construction and Engineering: कंपनी को मुंबई के ओशिवारा में एक रीडेवलपमेंट प्रोजेक्ट- शिखर-बी के सिविल वर्क के लिए ऑर्बिट वेंचर्स डेवलपर्स से 143.96 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले हैं।
Lupin: दवा कंपनी ने अमेरिका के फ्लोरिडा के कोरल स्प्रिंग्स में एक नया फार्मास्यूटिकल मैन्युफैक्चरिंग प्लांट बनाने की घोषणा की है। 25 करोड़ डॉलर के अनुमानित निवेश के साथ इस नए प्लांट में 25 से अधिक महत्वपूर्ण रेस्पिरेटरी मेडिसिन के उत्पादन की क्षमता होगी।
Escorts Kubota: कंपनी का इरादा 2031 तक हरियाणा में अपनी मौजूदा मैन्युफैक्चरिंग और R&D फैसिलिटीज में 2,000 करोड़ रुपये तक निवेश करने का है।
EPL: बोर्ड ने हेमंत बख्शी को कंपनी का सीईओ (डेजिग्नेट) और एडिशनल डायरेक्टर नियुक्त करने को मंजूरी दे दी है। यह नियुक्ति 13 अक्टूबर से प्रभावी होगी। बख्शी 1 जनवरी, 2026 से कंपनी के एमडी और ग्लोबल सीईओ का पद भी संभालेंगे। आनंद कृपालु 31 दिसंबर, 2025 से कंपनी के एमडी और ग्लोबल सीईओ के पद से रिटायर होंगे। वह 1 जनवरी, 2026 से 31 मार्च, 2026 तक कंपनी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर के रूप में काम करेंगे।
Coal India, IRCON International: कोल इंडिया ने रेल इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास के लिए इरकॉन इंटरनेशनल के साथ एक नॉन-बाइंडिंग एमओयू साइन किया है।
Oswal Agro Mills: नरिंदर कुमार ने अन्य पर्सनल कमिटमेंट्स के कारण 8 अक्टूबर से कंपनी के होल टाइम डायरेक्टर और सीईओ के पद से हटने का फैसला किया है।
ब्लॉक डील
EFC (I): सुनील सिंघानिया के मालिकाना हक वाले अबक्कस एसेट मैनेजर के अबक्कस डायवर्सिफाइड अल्फा फंड-2 ने फोर्ब्स ईएमएफ से EFC (I) के 3.5 लाख शेयर 296.1 रुपये प्रति शेयर के भाव पर खरीदे हैं। डील की टोटल वैल्यू 10.36 करोड़ रुपये है।
बल्क डील
RBL Bank: फ्रांस स्थित सोसाइटी जेनरल ने 284 रुपये प्रति शेयर के भाव पर 94.36 करोड़ रुपये में बैंक के 33.22 लाख शेयर खरीदे।
यह शेयर करेगा एक्स-बोनस ट्रेड
चंद्रिमा मर्केंटाइल्स
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।