Daily Voice : इस समय इक्विटी बाजारों के लिए यूएस बॉन्ड यील्ड में बढ़त, बढ़ता जियोपोलिटिकल तनाव, कच्चे तेल की बढ़ती कीमतें, अगले 12 महीनों में राजनीतिक रूप से भारी कैलेंडर बड़े जोखिम है। राजनीतिक घटनाएं थोड़े समय के लिए बाजार पर अपना असर डालती हैं। अगर बाजार में किसी सरप्राइज राजनैतिक उलटफेर के कारण गिरावट आती है तो इस गिरावट में मध्यम से लंबी अवधि के नजरिए से क्वालिटी शेयरों में खऱीदारी करनी चाहिए। ये बातें फ्यूचर जेनराली इंडिया लाइफ इंश्योरेंस कंपनी (Future Generali India Life Insurance Company) के मुख्य निवेश अधिकारी नीरज कुमार (Niraj Kumar) ने मनीकंट्रोल के सात एक साक्षात्कार में कही हैं।
