Credit Cards

Daily Voice : भारत दुनिया की सबसे मजबूत अर्थव्यवस्थाओं में से एक, सेंसेक्स में जल्द ही 70000 का स्तर मुमकिन

विजय सिंघानिया का मानना है कि भारत की मजबूत ग्रोथ और ग्लोबल स्थितियों में अनिश्चितता को देखते हुए हमें निवेश के लिए ऐसे सेक्टरों पर फोकस करना चाहिए जो खपत और खासकर घरेलू खपत से जुड़े हैं

अपडेटेड Aug 20, 2022 पर 8:15 PM
Story continues below Advertisement
शुरुआती आंकड़ों से पता चलता है कि मंदी का आईटी सेक्टर पर असर नहीं पड़ रहा है। ऐसे में इस सेक्टर को भी रडार पर रखना चाहिए

भारत दुनिया की सबसे मजबूत अर्थव्यवस्थाओं में से एक है। नियर से मीडियम टर्म में भारत दुनिया की सबसे मजबूत अर्थव्यवस्थाओं में से एक बनी भी रहेगी। अगर रूस यूक्रेन की लड़ाई रुक जाती है और विदेशी निवेशक एक बार फिर भारत का रुख करते हैं तो सेंसेक्स 70000 का लेवल पार कर सकता है।

ये बातें TradeSmart के विजय सिंघानिया ने मनीकंट्रोल से हुई बातचीत में कहीं। हालांकि उन्होंने इस बातचीत में यह भी कहा कि बाजार में कुछ बातों को लेकर चिंता भी है। आने वाली ठंडी में यूरोप में गैस सप्लाई बाधित होने, चाइना की संभावित मंदी, चीन के बैंकिंग सेक्टर का अभूतपूर्व सकंट बाजार की बैचेनी बढ़ा रहे हैं।

विजय सिंघानिया का मानना है कि भारत की मजबूत ग्रोथ और ग्लोबल स्थितियों में अनिश्चितता को देखते हुए हमें निवेश के लिए ऐसे सेक्टरों पर फोकस करना चाहिए जो खपत और खासकर घरेलू खपत से जुड़े हैं। ये सेक्टर इस समय निवेश का सबसे बेहतर विकल्प नजर आ रहे हैं। खपत से जुड़ी अधिकांश कंपनियों का कर्ज लेवल बहुत कम है और इनका कैशफ्लो भी काफी अच्छा नजर आ रहा है। जिससे खपत से जुड़ी कंपनियां अनिश्चितता भरे माहौल में ज्यादा बेहतर तरीके से काम कर सकेंगी।


मंदी की आहट से पिछले हफ्ते तेल की कीमतों में रही 1.5% की गिरावट

इस बातचीत में उन्होंने कहा कि अमेरिका , यूरोप और चीन की मंदी भारत की कुछ सेक्टर में निवेश के मौके दे रही है। इसमें खपत वाले सेक्टर के अलावा रियल्टी, ऑयल एंड गैस, हॉस्पिटैलिट , होटल जैसे सेक्टर शामिल हैं। हमें इन सेक्टर के शेयरों पर नजर रखनी चाहिए। शुरुआती आंकड़ों से पता चलता है कि मंदी का आईटी सेक्टर पर असर नहीं पड़ रहा है। ऐसे में इस सेक्टर को भी रडार पर रखना चाहिए।

भारत की इकोनॉमी पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि भारत की इकोनॉमी दुनिया की सबसे मजबूत इकोनॉमी में से एक है और यह आगे भी बनी रहेगी। भारत के मजबूत विकास में आगे इंफ्रास्ट्रक्चर और उससे जुड़े सेक्टर, केमिकल्स , आईटी , टेक्सटाइल, फार्मास्यूटिकल और डिफेंस की महत्तवपूर्ण भूमिका होगा।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

(डिस्क्लेमर: नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।