Credit Cards

Daily Voice: घरेलू खपत से जुड़े शेयरों में अगले कई दशकों तक दिखेगी तेजी, न चूकें इनमें कमाई का मौका

जोसेफ बैंकिंग सेक्टर को लेकर काफी बुलिश हैं। उनका कहना है कि बैंकिंग स्टॉक आगे भी अच्छा प्रदर्शन करते नजर आएंगे। फाइनेंशियल और प्राइवेट बैंक पर हमारी खास नजर होनी चाहिए

अपडेटेड Sep 08, 2022 पर 6:22 PM
Story continues below Advertisement

Stock Watch: डोमेस्टिक कंजम्पशन यानी घरेलू डिमांड पर आधारित स्टॉक्स ही अगले कई दशकों तक भारतीय बाजार में अपना दबदबा बनाए रखेंगे। इन शेयरों में निवेश का इस समय शानदार मौका है। ये मौका चूकना नहीं चाहिए। देश में आम लोगों के पास पैसा बढ़ने के साथ ही उनके उपभोग स्तर में भी बढ़ोतरी हो रही है। ऐसे में आगे खपत वाले शेयरों में जोरदार तेजी आएगी। ये बातें Germinate Investor Services LLP के फाउंडर और मैनेजिंग पार्टनर संतोष जोसेफ ने मनीकंट्रोल के साथ हुई बातचीत में कही हैं।

वित्त वर्ष 2023 की सितंबर तिमाही के नतीजे अक्टूबर से आने शुरू हो जाएंगे। इस पर बात करते हुए जोसेफ ने कहा कि सितंबर तिमाही के नतीजे जून तिमाही की तुलना में भी बेहतर रहेंगे। बताते चलें कि संतोष जोसेफ को बैंकिंग, इंश्योरेंस, फाइनेंस का 17 साल का अनुभव है। इसके पहले वे DSP BlackRock Investment के वाइस प्रेसीडेंट के तौर पर भी काम कर चुके हैं।

इस बातचीत में संतोष ने आगे कहा कि भारत इस समय दूनिया की दूसरी इकोनॉमी और बाजार की तुलना में काफी बेहतर नजर रहा है। डिमांड और सप्लाई और दूसरे मैक्रो आंकड़ों के नजरिए से भारत की स्थिति काफी अच्छी है। इस समय भारत विदेशी पैसे को आकर्षित करने के लिए काफी बेहतर स्थिति में नजर आ रहा है। पिछले 2 महीनों के दौरान FII भारतीय बाजार में फिर से लौटते दिखे हैं। अगस्त महीने में भारतीय इक्विटी बाजार में आया विदेशी पैसा काफी अच्छा रहा है। लेकिन हमें यह याद रखना चाहिए कि विदेशी निवेशकों की यह वापसी लगातार 9 महीने की बिकवाली के बाद हुई है।


Top trading ideas: बोनान्जा पोर्टफोलियो के विशाल वाघ के पसंदीदा स्टॉक्स, 2-3 हफ्तों में ही चमका सकते हैं किस्मत

FII भारत की तरफ लौटे तो है लोकिन पूरी तरह से नहीं। दूसरी तरफ खास बात ये है कि घरेलू निवेशकों की एक्टिविटी में जबरदस्त तेजी देखने को मिली है। पूरी दुनिया में एनर्जी की कीमतों में लगी आग के चलते ग्लोबल बाजार में भारी उठापटक देखने को मिल रही है। इसके बावजूद भारतीय बाजार तुलनात्मक रूप से काफी स्थिर नजर आ रहा है। ऐसे में FII भारत की और रुख करते दिख रहे हैं। अगले कुछ सालों में FII की तरफ से हने वाले भारी निवेश से भारतीय बाजार को काफी फायदा हो सकता है।

जोसेफ बैंकिंग सेक्टर को लेकर काफी बुलिश हैं। उनका कहना है कि बैंकिंग स्टॉक आगे भी अच्छा प्रदर्शन करते नजर आएंगे। फाइनेंशियल और प्राइवेट बैंक पर हमारी खास नजर होनी चाहिए ।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

(डिस्क्लेमर: नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Sep 08, 2022 12:48 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।