Get App

Daily Voice : 2024 में बाजार से मिलेगा हाई सिंगल डिजिट रिटर्न, डबल डिजिट रिटर्न की न करें उम्मीद - वरुण लोहचब

Daily Voice : वरुण लोहचब ने कहा कि आगे हमें देश में रिन्यूएबल एनर्जी में भारी निवेश देखने को मिलेगा। मध्यम अवधि के नजरिए से भारतीय पावर सेक्टर की स्टोरी बहुत मजबूत दिख रही है। वरुण का मानना है कि पावर सेक्टर में अब तक काफी तेजी आ चुकी है ऐसे में 12 महीने के नजरिए से पावर शेयरों का वैल्यूएशन अब पूरा भरा दिख रहा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 27, 2023 पर 11:19 AM
Daily Voice : 2024 में बाजार से मिलेगा हाई सिंगल डिजिट रिटर्न, डबल डिजिट रिटर्न की न करें उम्मीद - वरुण लोहचब
वरुण लोहचब का मानना है कि आने वाले सालों में भी डीआईआई और रिटेल निवेशकों में जोश कायम रहने की उम्मीद है

Daily Voice : एचडीएफसी सिक्योरिटीज (HDFC Securities) के वरुण लोहचब (Varun Lohchab) ने मनीकंट्रोल को दिए गए एक साक्षात्कार में कहा है कि मौजूदा वैल्यूएशन लेवलों से इंडेक्स में अच्छी अर्निंग ग्रोथ की संभावना के बावजूद 2024 में इक्विटी बाजारों में तेजी की संभावना काफी सीमित दिख रही है। इसलिए, उनका मानना है कि बाजार मौजूदा स्तरों से हाई सिंगल डिजिट रिटर्न दे सकता है। लेकिन डबल डिजिट वाला रिटर्न हासिल करना मुश्किल होगा।

भारत में ग्रामीण अर्थव्यवस्था की रिकवरी पर बाजार की रहेगी गहरी नजर 

भारतीय इक्विटी बाजारों का 18 सालों का अनुभव रखने वाले वरुण लोहचब का कहना है कि 2024 में भारत में ग्रामीण अर्थव्यवस्था की रिकवरी पर बाजार की गहरी नजर रहेगी। क्योंकि देश की ग्रामीण अर्थव्यवस्था हमारी घरेलू अर्थव्यवस्था के ग्रोथ ड्राइवरों में से एक है जिसने अभी तक किसी भी महत्वपूर्ण विकास में योगदान नहीं दिया है। वरुण लोहचब का मानना है कि आने वाले सालों में भी डीआईआई और रिटेल निवेशकों में जोश कायम रहने की उम्मीद है।

पावर सेक्टर का वैल्यूएशन महंगा

सब समाचार

+ और भी पढ़ें