Daily Voice : एचडीएफसी सिक्योरिटीज (HDFC Securities) के वरुण लोहचब (Varun Lohchab) ने मनीकंट्रोल को दिए गए एक साक्षात्कार में कहा है कि मौजूदा वैल्यूएशन लेवलों से इंडेक्स में अच्छी अर्निंग ग्रोथ की संभावना के बावजूद 2024 में इक्विटी बाजारों में तेजी की संभावना काफी सीमित दिख रही है। इसलिए, उनका मानना है कि बाजार मौजूदा स्तरों से हाई सिंगल डिजिट रिटर्न दे सकता है। लेकिन डबल डिजिट वाला रिटर्न हासिल करना मुश्किल होगा।