Credit Cards

Daily Voice: बाजार नई तेजी के लिए तैयार, रियल एस्टेट, इंफ्रास्ट्रक्चर और बैंकिंग शेयर दिखाएंगे दम

सिद्धार्थ ओबेरॉय ने कहा कि आगे इंफ्रास्ट्रक्चर, रियल एस्टेट और बैंकिंग में जोरदार में तेजी आएगी। रियल एस्टेट सेक्टर में बड़े और मझोले साइज के डेवलपर्स के नए प्रोजेक्ट में जोरदार बिक्री देखने को मिल रही है। जैसे ही इनकी इनवेंट्री खत्म हो जाएगी। वैसे ही बड़ी रियल एस्टेट कंपनियां नए प्रोजेक्ट पर काम शुरू कर देंगी। टेक्नोलॉजी स्टॉक्स पर बात करते हुए सिद्धार्थ ओबेरॉय ने कहा कि इस समय आईटी सेक्टर में कुछ चुनिंदा स्टॉक ही पंसद आ रहे हैं

अपडेटेड Apr 28, 2023 पर 12:10 PM
Story continues below Advertisement
इंफ्रास्ट्रक्टचर कंपनियों को इस समय बहुत ऑर्डर मिल रहे हैं। इनकी ऑर्डर बुक कई दशकों के हाई लेवल पर है। अगले 2-3 साल के नजरिए से देखें तो यह सेक्टर काफी अच्छा नजर आ रहा है

मैं रियल एस्टेट, इंफ्रास्ट्रक्चर और बैंकिंग सेक्टर को लेकर काफी पॉजिटिव हूं। लेकिन नए जमाने की इंटरनेट आधारित टेक कंपनियों में मेरी रुचि नहीं है। ये बातें प्रूडेंट इक्विटीज (Prudent Equity) के फाउंडर और CIO सिद्धार्थ ओबेरॉय (Siddharth Oberoi) ने मनीकंट्रोल के साथ हुई एक बातचीत में कही हैं। उनका मानना है कि बैंकिंग सेक्टर में आगे हमें जोरदार ग्रोथ देखने को मिलेगी। अधिकांश बैंकों में 15 से 20 फीसदी की लोन ग्रोथ देखने को मिल रही है। इनका NPA भी नियंत्रण में है। कोविड काल का भारी प्राविजनिंग का दौर भी अब खत्म हो गया है। ऐसे में आगे हमें बैंकिंग सेक्टर के जोरदार प्रदर्शन करने की उम्मीद है।

RBI ने ब्याज दरों में बढ़ोतरी पर ब्रेक लगाने का साफ संकेत दे दिया

कैपिटल मार्केट का 27 साल से ज्यादा का अनुभव रखने वाले सिद्धार्थ ओबेरॉय ने आगे कहा कि RBI ने ब्याज दरों में बढ़ोतरी पर ब्रेक लगाने का साफ संकेत दे दिया है। ब्याज दरों में स्थिरता से कॉर्पोरेट लेवल पर डिसीजन मेकिंग में सहायता मिलेगी। बाजार को लेकर सिद्धार्थ का मानना कि आगे अब बाजार में तेजी देखने को मिलेगी। बाजार को सही वैल्यूएशन और कंपनियों के प्रदर्शन में मजबूती का फायदा मिलेगा।


इंफ्रास्ट्रक्चर, रियल एस्टेट और बैंकिंग में जोरदार में तेजी की उम्मीद

बाजार पर बात करते हुए सिद्धार्थ ओबेरॉय ने आगे कहा कि आगे इंफ्रास्ट्रक्चर, रियल एस्टेट और बैंकिंग में जोरदार में तेजी आएगी। रियल एस्टेट सेक्टर में बड़े और मझोले साइज के डेवलपर्स के नए प्रोजेक्ट में जोरदार बिक्री देखने को मिल रही है। जैसे ही इनकी इनवेंट्री खत्म हो जाएगी। वैसे ही बड़ी रियल एस्टेट कंपनियां नए प्रोजेक्ट पर काम शुरू कर देंगी। आशियाना हाउसिंग का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि कंपनी ने 20 अप्रैल 2023 को बताया था कि उसने अपने गुड़गांव प्रोजेक्ट को 290 करोड़ रुपये में बेच दिया है। अब वो दूसरे चरण के लॉन्च का ऐलान करने जा रही है। दूसरी बड़ी रियल एस्टेट डेवलपर्स पर भी ये बात लागू होती है।

उन्होंने आगे कहा कि इंफ्रास्ट्रक्टचर कंपनियों को इस समय बहुत ऑर्डर मिल रहे हैं। इनकी ऑर्डर बुक कई दशकों के हाई लेवल पर है। अगले 2-3 साल के नजरिए से देखें तो यह सेक्टर काफी अच्छा नजर आ रहा है।

आईटी सेक्टर में कुछ चुनिंदा स्टॉक ही पंसद 

टेक्नोलॉजी स्टॉक्स पर बात करते हुए सिद्धार्थ ओबेरॉय ने कहा कि इस समय आईटी सेक्टर में कुछ चुनिंदा स्टॉक ही पंसद आ रहे हैं। टेक्नोलॉजी सेक्टर में इस समय कई ऐसी कंपनियां हैं जो अच्छा कर रही हैं। मीडियम से लॉन्ग टर्म नजरिए से देखें तो इनके अच्छा प्रदर्शन करने की संभावना है। सिग्निटी टेक्नोलॉजी (Cigniti Technologies) और केपिट टेक्नोलॉजी (KPIT Technologies) ने चुनौती भरे माहौल में भी काफी अच्छा प्रदर्शन किया है।

Trade Spotlight: विजया डायग्नोस्टिक सेंटर, बीएसई और पूनावाला फिनकॉर्प में अब क्या करें?

नए जमाने के इंटरनेट आधारित शेयरों से रहें दूर

नए जमाने की इंटरनेट आधारित टेक्नोलॉजी शेयर पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि अधिकांश न्यू एज टेक स्टॉक ने अपनी लिस्टिंग के बाद से ही बहुत खराब प्रदर्शन किया है। उन्होंने कहा कि वो व्यक्तिगत तौर पर ग्रोथ और अर्निंग में मजबूती वाली कंपनियों को पसंद करते हैं। इसका इन कंपनियों में अभाव है। ऐसे में इनसे दूर रहने की सलाह है।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।