Credit Cards

Trade Spotlight: विजया डायग्नोस्टिक सेंटर, बीएसई और पूनावाला फिनकॉर्प में अब क्या करें?

बाजार में अस्थिरता भी कम होती दिखी है। वोलैटिलिटी मापने वाला इंडेक्स India VIX 11.65 के स्तर से 1.95 फीसदी गिरकर 11.43 के स्तर पर आता दिखा। ये 30 दिसंबर, 2019 के बाद का सबसे निचला स्तर है। बता दें कि India VIX अगले तीस दिनों के लिए निफ्टी 50 में संभावित वोलैटिलिटी को मापता है। कल के कारोबार में विजया डायग्नोस्टिक सेंटर, बीएसई और पूनावाला फिनकॉर्प में जोरदार तेजी देखने को मिली थी

अपडेटेड Apr 28, 2023 पर 11:44 AM
Story continues below Advertisement
BSE के शेयर 4 फीसदी से ज्यादा की बढ़त लेकर 521 रुपये पर बंद हुए थे। इस स्टॉक में कल लगातार 5वें दिन बढ़त देखने को मिली थी
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    पिछले हफ्ते 17550 के आसपास मजबूत बेस बनाने के बाद बाजार दिनों-दिन मजबूत होता जा रहा है। इस हफ्ते के शुरुआत से ही सेंसेक्स-निफ्टी में तेजी देखने को मिल रही है। अप्रैल डेरीवेटिव्स के एक्सपायरी के दिन 27 अप्रैल को निफ्टी 100 अंकों से ज्यादा की बढ़त के साथ 17,900 के ऊपर बंद हुआ है। सेंसेक्स कल (27 अप्रैल) करीब 350 अंकों की बढ़त के साथ 60649 के स्तर पर बंद हुआ है। कल के कारोबार में दिग्गजों की तरह ही छोटे-मझोले शेयरों में भी तेजी देखने के मिली थी। निफ्टी मिडकैप 100 और स्मॉलकैप 100 इंडेक्स क्रमश: 0.6 फीसदी और 0.8 फीसदी बढ़त के साथ बंद हुए हैं।

    कल बाजार में अस्थिरता भी कम होती दिखी है। वोलैटिलिटी मापने वाला इंडेक्स India VIX 11.65 के स्तर से 1.95 फीसदी गिरकर 11.43 के स्तर पर आता दिखा। ये 30 दिसंबर, 2019 के बाद का सबसे निचला स्तर है। बता दें कि India VIX अगले तीस दिनों के लिए निफ्टी 50 में संभावित वोलैटिलिटी को मापता है।

    कल के कारोबार में विजया डायग्नोस्टिक सेंटर, बीएसई और पूनावाला फिनकॉर्प में जोरदार तेजी देखने को मिली थी। विजया डायग्नोस्टिक सेंटर NSE पर करीब 10 की फीसदी बढ़त के साथ 386.6 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं BSE के शेयर 4 फीसदी से ज्यादा की बढ़त लेकर 521 रुपये पर बंद हुए थे। इस स्टॉक में कल लगातार 5वें दिन बढ़त देखने को मिली थी। इसी तरह पूना फिनकॉर्प 3.7 फीसदी की बढ़त के साथ 319 रुपये पर बंद हुआ था।


    आइये देखते हैं अब इन स्टॉक्स पर क्या है कोटक सिक्योरिटीज के श्रीकांत चौहान की ट्रेडिंग रणनीति

    BSE

    इस हफ्ते BSE अब तक करीब 15 फीसदी भाग चुका है। डेली और वीकली चार्ट पर इस स्टॉक ने लॉन्ग बुलिश कैंडल बनाया है। जबकि इंट्रा डे चार्ट पर यह हाएर बॉटम फॉर्मेशन कायम रखे हुए है। यह स्टॉक के लिए पॉजिटिव संकेत है। शॉर्ट टर्म में इस स्टॉक में अभी और तेजी देखने को मिल सकती है। ब्रेक आउट ट्रेडर्स के लिए 495 रुपये और 490 रुपये का स्तर काफी अहम होगा। इस स्टॉक के ओवर ऑल चार्ट स्ट्रक्चर से संकेत मिलता है कि अगर यह स्टॉक इन लेवलों के ऊपर टिके रहने में कामयाब रहाता है तो यह तेजी इसके 200 डे SMA यानी 540-550 रुपए की तरफ जा सकती है।

    विजया डायग्नोस्टिक

    एक शॉर्ट टर्म प्राइस करेक्शन के बाद अंतत: इस स्टॉक को 350 रुपये के आसापास सपोर्ट मिला है। यहां से इसने जोरदार वापसी की है। पिछले गुरुवार को इस स्टॉक में करीब 10 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है। स्टॉक में अभी और तेजी आने की संभावना है। लेकिन शार्ट टर्म के लिए यह थोड़ा ओवरबॉट नजर आ रहा है। ऐसे में ऊपरी स्तरों पर स्टॉक में मुनाफा वसूली देखने को मिल सकती है। इस बात को ध्यान में रखते हुए ट्रेडर्स को गिरावट पर खरीद और उछाल पर बिकवाली की रणनीति की सलाह होगी। लेकिन यह भी ध्यान रखें कि अगर यह स्टॉक 375 रुपये के नीचे फिसलता है तो इसमें और कमजोरी आ सकती हैं। ऐसे में यह लॉन्ग पोजीशन काटने की सलाह होगी।

    रेमंड कंज्यूमर केयर के अधिग्रहण से गोदरेज कंज्यूमर को सेक्सुअल वेलनेस और डियोडोरैंट्स कैटेगरी में तेज ग्रोथ का मिलेगा फायदा

    पूनावाल फिनकॉर्प

    एक मीडियम टर्म करेक्शन के बाद यह स्टॉक 200, 250 और 20 डे एसएमए के ऊपर कारोबार कर रहा है। ये इस स्टॉक के लिए काफी पॉजिटिव संकेत है। ट्रेंड फॉलो करने वाले ट्रेडरों के लिए 305 रुपये का स्तर काफी अहम होगा। इस स्टॉक के ओवलऑल चार्ट स्ट्रक्चर से संकेत मिलता है कि अगर यह स्टॉक इस लेवल के ऊपर टिके रहने में कामयाब रहता है तो फिर इसमें 335-345 रुपये का स्तर भी देखने को मिलेगा।

     

    डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।