Yatharth Hospital Share Price: ब्लॉक डील के जरिए बिके 4.4 लाख शेयर, कीमत 8% फिसली

Yatharth Hospital Share Price: कंपनी में सितंबर 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 61.64 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। यथार्थ हॉस्पिटल का सितंबर 2025 तिमाही में स्टैंडअलोन शुद्ध मुनाफा 20.64 करोड़ रुपये दर्ज किया गया। कंपनी अगस्त 2023 में लिस्ट हुई थी

अपडेटेड Nov 28, 2025 पर 4:09 PM
Story continues below Advertisement
यथार्थ हॉस्पिटल का मार्केट कैप 6800 करोड़ रुपये हो गया है।

यथार्थ हॉस्पिटल एंड ट्रॉमा केयर सर्विसेज लिमिटेड के शेयरों में 28 नवंबर को दिन में 9.5 प्रतिशत तक की गिरावट देखी गई। BSE पर शेयर 697 रुपये के लो तक गया। दरअसल एक ब्लॉक डील में कंपनी की 0.55 प्रतिशत हिस्सेदारी की बिक्री हुई है। ट्रांजेक्शन के तहत कंपनी के 4.4 लाख शेयर 719.6 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बिके। ट्रांजेक्शन की कुल वैल्यू 32 करोड़ रुपये रही। बायर और सेलर की डिटेल अभी पता नहीं चली है।

कारोबार खत्म होने पर शेयर 8 प्रतिशत गिरावट के साथ 707.30 रुपये पर सेटल हुआ। यथार्थ हॉस्पिटल का मार्केट कैप 6800 करोड़ रुपये हो गया है। शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये है। कंपनी में सितंबर 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 61.64 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। कंपनी अगस्त 2023 में लिस्ट हुई थी। इसका 686.55 करोड़ रुपये का IPO 37.28 गुना भरा था।

शेयर 6 महीनों में 37 प्रतिशत मजबूत


यथार्थ हॉस्पिटल का शेयर 6 महीनों में 37 प्रतिशत मजबूत हुआ है। 2 साल में यह 63 प्रतिशत की बढ़त देख चुका है। शेयर के लिए चॉइस इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने 'बाय' रेटिंग के साथ 1050 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस दिया है। ब्रोकरेज नुवामा ने भी 'बाय' रेटिंग दी है। शेयर का BSE पर 52 सप्ताह का उच्च स्तर 843 रुपये और 52 सप्ताह का निचला स्तर 345.35 रुपये है।

Yatharth Hospital को सितंबर तिमाही में कितना मुनाफा

यथार्थ हॉस्पिटल के प्रमोटर अजय कुमार त्यागी और कपिल कुमार हैं। कंपनी का सितंबर 2025 तिमाही में स्टैंडअलोन बेसिस पर रेवेन्यू 137.29 करोड़ रुपये रहा। शुद्ध मुनाफा 20.64 करोड़ रुपये दर्ज किया गया। वित्त वर्ष 2025 में रेवेन्यू 454.24 करोड़ रुपये और शुद्ध मुनाफा 87.69 करोड़ रुपये रहा।

13 नवंबर को यथार्थ हॉस्पिटल एंड ट्रॉमा केयर सर्विसेज को दिल्ली के डिप्टी कमिश्नर ऑफ इनकम टैक्स से ऑर्डर मिले थे। इनमें कंपनी की सभी अटैच्ड प्रॉपर्टीज को रिलीज करने के ऑर्डर थे। अक्टूबर 2023 में अधिकारियों ने इनकम टैक्स रेड की थी। 3 सहायक कंपनियों की कई प्रॉपर्टीज और इक्विटी शेयरों को अटैच किया गया था। इनकम टैक्स अधिकारियों ने कंपनी के अटैच किए गए फिक्स्ड डिपॉजिट्स को भी अनफ्रीज करने का ऑर्डर दिया है। अब कंपनी उनका इस्तेमाल कर सकती है।

Market Coupling Case: APTEL बोला- भ्रष्टाचार के किसी भी मामले की जांच करने को तैयार, अगली सुनवाई 6 जनवरी को

Disclaimer:मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।