Get App

इस फंड मैनेजर का एनबीएफसी, रिटेल बैंक, इंजीनियरिंग और नए जमाने के टेक शेयरों पर आया दिल, जानिए क्या है वजह

Daily Voice:जब कोई ऐसी नई तकनीक आती है जो पुरानी तकनीक को पीछे छोड़ देती है तो आईटी सेक्टर में नई डील्स होती दिखती हैं। मौजूदा समय में ऑर्टिफिशियल इंटेलीजेंस एक ऐसी तकनीक है जो सभी का ध्यान खींच रही है। आगे हमें एआई पर फोकस करने वाली कंपनियों में तेजी देखने को मिल सकती है। हालांकि, आर्थिक मंदी की चिंताओं को देखते हुए, इसके फलीभूत होने में कुछ समय लग सकता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 22, 2023 पर 4:40 PM
इस फंड मैनेजर का एनबीएफसी, रिटेल बैंक, इंजीनियरिंग और नए जमाने के टेक शेयरों पर आया दिल, जानिए क्या है वजह
Daily Voice:घरेलू निवेशकों की तरफ से स्मॉलकैप सेक्टर में हो रहे निवेश को देखते हुए लगता है कि इस सेक्टर में क्वालिटी शेयरों में तेजी जारी रहेगी। हालांकि बीच-बीच में कंसोलीडेशन की संभावना से नकारा नहीं जा सकता

Daily Voice:हाल में आई तेज रैली के बाद अब हमें बाजार में थोड़े समय (एक तिमाही या उससे ज्यादा) कंसोलीडेशन देखने को मिल सकता है। देश की ग्रोथ स्टोरी को देखते हुए लगता है कि अगर मौजूदा स्तरों से निफ्टी में 5 फीसदी का करेक्शन आता है तो बाजार निवेशकों के लिए और आकर्षक बन जाएगा। बाजार अपने हाई पर है लेकिन पिछले हाई और वर्तमान हाई के बीच के प्रॉफिट के संयोजन को देखते हुए ये अभी भी बहुत महंगा नहीं हुआ है। ये बातें मोतीलाल ओसवाल एएमसी के कार्यकारी निदेशक प्रतीक अग्रवाल ने मनीकंट्रोल के साथ एक साक्षात्कार में कही हैं।

डिफेंस और ईएमएस शेयरों पर भी पॉजिटिव नजरिया

एसेट मैनेजमेंट, इन्वेस्टमेंच बैंकिंग, एडवाइजरी सर्विसेज और सेल्स रिसर्च का लगभग तीन दशकों के अनुभव रखने वाले प्रतीक का कहना है कि तेजी से बढ़ते एनबीएफसी और रिटेल बैंक, इंजीनियरिंग और नए जमाने के टेक शेयरों को किसी अच्छे पोर्टफोलियो में होना ही चाहिए। वह रक्षा और ईएमएस क्षेत्रों पर भी सकारात्मक बने हुए हैं। प्रतीक अग्रवाल डिफेंस और ईएमएस शेयरों पर भी पॉजिटिव नजरिया रखते हैं।

मिड और स्मॉलकैप में जारी रहेगी तेजी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें