Daily Voice:हाल में आई तेज रैली के बाद अब हमें बाजार में थोड़े समय (एक तिमाही या उससे ज्यादा) कंसोलीडेशन देखने को मिल सकता है। देश की ग्रोथ स्टोरी को देखते हुए लगता है कि अगर मौजूदा स्तरों से निफ्टी में 5 फीसदी का करेक्शन आता है तो बाजार निवेशकों के लिए और आकर्षक बन जाएगा। बाजार अपने हाई पर है लेकिन पिछले हाई और वर्तमान हाई के बीच के प्रॉफिट के संयोजन को देखते हुए ये अभी भी बहुत महंगा नहीं हुआ है। ये बातें मोतीलाल ओसवाल एएमसी के कार्यकारी निदेशक प्रतीक अग्रवाल ने मनीकंट्रोल के साथ एक साक्षात्कार में कही हैं।