Daily Voice : 2024 में मिड और स्मॉल कैप सेक्टर के कुछ सेक्टरों के अर्निंग ग्रोथ के आंकड़ों के कुछ ज्यादा ही रहने की उम्मीद की जा रही है। ये उम्मीद सही नहीं दिख रही है। इसके अलावा, हमें इस समय इक्विटी बाजारों के लिए कोई बड़ी चुनौती नहीं दिख रही है। अगर हम उन सेक्टरों में निवेश से बचे रहें तो इस समय बाजार के लिए रिस्क रिवॉर्ड अनुकूल दिख रहा है। ये बातें सुंदरम अल्टरनेट एसेट्स (Sundaram Alternate Assets) के इक्विटी एंड फंड मैनेजर हेड मदनगोपाल रामू (Madanagopal Ramu)ने मनीकंट्रोल से हुई एक बातचीत के दौरान कही हैं।