Pratika Rawal: महिला आईसीसी वर्ल्ड कप 2025 के सेमीफाइनल से पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है। भारतीय टीम को 30 अक्टूबर, गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया के साथ सेमीफाइनल मुकाबला खेलना है। इस मुकाबले से पहले ओपनर बल्लेबाज प्रतिका रावल को चोट लग गईं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ओपनर प्रतिका रावल 2025 महिला वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले अहम मुकाबले से बाहर हो गई हैं। सेमीफाइनल से पहले भारतीय टीम के लिए बड़ा झटका है।
