Get App

Pratika Rawal: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल से बाहर हुईं प्रतिका रावल? चोट पर आया बड़ा अपडेट

Pratika Rawal: महिला आईसीसी वर्ल्ड कप 2025 के सेमीफाइनल से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। ओपनर प्रतिका रावल को बांग्लादेश के खिलाफ मैच में फील्डिंग के दौरान चोट लग गई थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रतिका ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले सेमीफाइनल मुकाबले से बाहर हो गई हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 27, 2025 पर 3:08 PM
Pratika Rawal: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल से बाहर हुईं प्रतिका रावल? चोट पर आया बड़ा अपडेट
Pratika Rawal: बांग्लादेश के खिलाफ मैच के दौरान प्रतिका रावल को चोट लग गई है

Pratika Rawal: महिला आईसीसी वर्ल्ड कप 2025 के सेमीफाइनल से पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है। भारतीय टीम को 30 अक्टूबर, गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया के साथ सेमीफाइनल मुकाबला खेलना है। इस मुकाबले से पहले ओपनर बल्लेबाज प्रतिका रावल को चोट लग गईं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ओपनर प्रतिका रावल 2025 महिला वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले अहम मुकाबले से बाहर हो गई हैं। सेमीफाइनल से पहले भारतीय टीम के लिए बड़ा झटका है।

रविवार को बांग्लादेश के खिलाफ लीग मैच के दौरान फील्डिंग करते समय चोट लगी थी। बारिश की वजह से मैच को रद्द करना पड़ा। दोनों टीमों को एक-एक पाइंट्स मिला। ये मुकाबला नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला गया था।

कैसे लगी प्रतिका को चोट

बांग्लादेश के साथ मैच के दौरान 21वें ओवर में जब शर्मिन अख्तर ने दीप्ति शर्मा की गेंद को मिडविकेट की ओर मारा। प्रतिका रावल गेंद रोकने के लिए तेजी से दौड़ीं, लेकिन आउटफील्ड में पैर टर्फ में फंस गया और बुरी तरह मुड़ गया। चोट लगने के बाद वह काफी दर्द में दिखीं। चोट लगने के बाद टीम का फिजियो तुरंत मैदान पर आए। थोड़ी देर बाद उन्हें मैदान से बाहर ले जाया गया। प्रतिका लंगड़ाते हुए मैदान से बाहर गईं। सेमीफाइनल में अभी दो दिन से ज्यादा का समय बाकी है, लेकिन लगता है कि प्रतिका को पूरी तरह ठीक होने में अभी थोड़ा और वक्त लगेगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें