Credit Cards

Daily Voice:बाजार में देखने को मिल सकता है जोरदार बाउंसबैक,ऑटो कैपिटल गुड्स और इंडस्ट्रियल सेक्टर लग रहे अच्छे

आशुतोष तिवारी ने कहा कि 2-3 साल के निवेश अवधि को ध्यान में रखें तो ऑटो सेक्टर अच्छा नजर आ रहा है। 3 सालों की मंदी के बाद अब हमें ऑटो सेक्टर के वॉल्यूम में सिक्लिकल रिकवरी की संभावना नजर आ रही है

अपडेटेड May 12, 2022 पर 12:54 PM
Story continues below Advertisement
आशुतोष तिवारी ने कहा कि हाल के गिरावट के बाद अब हमें आईटी सेक्टर के चुनिंदा शेयरों पर नजर रखनी चाहिए। डॉलर के मुकाबले रूपये में आई कमजोरी से इनको फायदा मिलेगा

मनीकंट्रोल से हुई अपनी एक बातचीत में Equirus के मैनेजिंग डायरेक्टर आशुतोष तिवारी ने बाजार की दशा-दिशा और आगे की चाल पर अपनी राय रखी। इस बातचीत में उन्होंने कहा कि जब तक बाजार में आगे और बड़ा करेक्शन नहीं आता तब तक इस पर रिटेल निवेशकों का भरोसा कायम रहेगा और बाजार में घरेलू निवेशकों का पैसा आना जारी रहेगा। उन्होंने इस बातचीत में आगे कहा कि पिछले 2 सालों के दौरान रिटेल निवेशकों ने इक्विटी मार्केट में जोरदार कमाई की है। इस अवधि में डेट और गोल्ड जैसे निवेश विकल्पों में अच्छा रिटर्न नहीं मिला है।

बाजार में और हल्के-फुल्के करेक्शन की संभावना से इनकार नहीं, लेकिन दिखेगा जोरदार बाउंस बैक

बाजार में आई गिरावट पर बात करते हुए उन्होंने आगे कहा कि अभी हम बाजार में और हल्के-फुल्के करेक्शन की संभावना से इनकार नहीं कर सकते हैं लेकिन हमारा मानना है कि बाजार में आगे के लिए बड़े बाउंसबैक की संभावना बन रही है। उन्होंने आगे कहा कि घरेलू ग्रोथ में एक बार फिर तेजी आती नजर आ रही है। देश की रूरल इकोनॉमी में पिछले 1-2 महीनों से रिकवरी आती दिखी है। यह इकोनॉमी के साथ ही बाजार के लिए भी अच्छा संकेत है।


तत्काल किसी मंदी की संभावना नहीं

वर्तमान जियोपॉलिटिकल स्थितियों में ग्लोबल मार्केट पर बात करते हुए आशुतोष तिवारी ने कहा कि रूस-यूक्रेन वार के चलते यूरोप पर सबसे ज्यादा प्रभाव पड़ा है। यहां एनर्जी और फूड प्राइस में भारी बढ़ोतरी देखने को मिली है जिससे ग्रोथ पर नेगेटिव असर पड़ सकता है। हालांकि सप्लाई से जुड़ी दिक्कतों के चलते तमाम प्रोडक्टों के लिए भारी मात्रा में पेंटअप डिमांड है। इससे इस बात की संभावना है कि तत्काल कोई मंदी आती नजर नहीं आएगी। हालांकि अगर लंबे समय तक महंगाई ऊंचे स्तर पर बनी रहती है तो मंदी की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता।

Gujarat Gas,SRF और Navin Fluorine ने निवेशकों को किया मालामाल, जानिए अब आगे कैसी रह सकती है इनकी चाल

जानिए निवेश के लिए कहां हो नज़र

निवेश के नजरिए से कहां है आपकी नजर? इस सवाल का जवाब देते हुए आशुतोष तिवारी ने कहा कि 2-3 साल के निवेश अवधि को ध्यान में रखें तो ऑटो सेक्टर अच्छा नजर आ रहा है। 3 सालों की मंदी के बाद अब हमें ऑटो सेक्टर के वॉल्यूम में सिक्लिकल रिकवरी की संभावना नजर आ रही है। रूरल डिमांड में भी अप्रैल से सुधार आना शुरु हो गया है। ऑटो के अलावा कैपिटल गुड्स और इंडस्ट्रियल सेक्टर भी अच्छे नजर आ रहे हैं।

यूरोप में कम एक्सपोजर वाले आईटी शेयरों पर रहे नजर

पिछले 1 महीने में आईटी सेक्टर में 16 फीसदी की गिरावट आई है। ऐसे में आईटी सेक्टर पर क्या रुख होना चाहिए। इस पर बात करते हुए आशुतोष तिवारी ने कहा कि हाल के गिरावट के बाद अब हमें आईटी सेक्टर के चुनिंदा शेयरों पर नजर रखनी चाहिए। डॉलर के मुकाबले रूपये में आई कमजोरी से इनको फायदा मिलेगा। ऐसी कंपनियां जिनका यूरोप में कम एक्सपोजर है उन पर निवेश के नजरिए से नजर रहनी चाहिए।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

(डिस्क्लेमर: नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।