जेएम फाइनेंशियल एसेट मैनेजमेंट (JM Financial Asset Management)के चीफ इन्वेस्टमेंट ऑफीसर सतीश रामनाथन (Satish Ramanathan) का मानना है कि भारतीय अर्थव्यवस्था के ग्लोबल इकोनॉमी की ग्रोथ के लिए आशा का किरण बनी रहेगी। मनीकंट्रोल के साथ हुआ एक बातचीत में उन्होंने आगे कहा कि उनको उम्मीद है कि ग्रोथ मोमेंटम आगे भी जारी रहेगा। हालांकि वित्त वर्ष 2024 की पहली छमाही की ग्रोथ रेट दूसरी छमाही की तुलना में थोड़ी कम रह सकती है। इस ग्रोथ को बनाए रखने में कंज्यूमर सेंटीमेंट में सुधार और इंफ्रास्ट्रक्चर पर बढ़ते फोकस का अहम योगदान होगा।