Get App

Daily Voice: पीएसयू और इंफ्रा शेयरों की बढ़ेगी चमक, Paytm में सस्ते में खरीदने के लालच से बचें

Daily Voice: सोनम श्रीवास्तव ने कहा कि चुनावों के पहले पीएसयू और इंफ्रा शेयरों में चमक देखने को मिलेगी। उनका ये भी कहना है कि चुनाव के बाद भी नीतियों में निरंतरता जारी रहने से इन शेयरों में तेजी जारी रह सकती है।

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 11, 2024 पर 10:39 AM
Daily Voice: पीएसयू और इंफ्रा शेयरों की बढ़ेगी चमक, Paytm में सस्ते में खरीदने के लालच से बचें
सोनम ने कहा पेटीएम में समग्र रूप से नकारात्मक रुझान बना हुआ है। पेटीएम बैंक के मामले में नियमों के उल्लंघन के चलते इस स्टॉक को लेकर सेंटिमेंट खराब हुआ है

Daily Voice : वित्त वर्ष 2025 के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर और पीएयू शेयरों को लेकर बुलिश हैं। पहले भी हमारा फोकस इस शेयरों पर रहा है। आगे भी हमारा झुकाव इनकी तरफ बना रहेगा। इसके अलावा अब छोटे शेयरों की तरफ से हटकर हमारा रुझान लॉर्ज कैप शेयरों की तरफ हो गया है। ये बातें राइट रिसर्च, पीएमएस की संस्थापक और फंड मैनेजर सोनम श्रीवास्तव ने मनीकंट्रोल के साथ एक साक्षात्कार में कही हैं। इस बातचीत में उन्होंने आगे कहा कि चुनावों के पहले पीएसयू और इंफ्रा शेयरों में चमक देखने को मिलेगी। उनका ये भी कहना है कि चुनाव के बाद भी नीतियों में निरंतरता जारी रहने से इन शेयरों में तेजी जारी रह सकती है।

क्वांटिटेटिव रिसर्च और पोर्टफोलियो मैनेजमेंट का 10 सालों से ज्यादा का अनुभव रखने वाली सोनम का मानना है कि अगर यूएस फेड के फंड दर में कटौती पर स्थिति साफ हो जाती है तो आईटी शेयरों की ओर निवेशकों के रुझान में जोरदार बढ़तोरी होती दिखेगी।

Paytm में सस्ते में खरीदने के लालच से बचें

Paytm से जुड़े सवाल का जवाब देते हुए सोनम ने कहा कि आरबीआई की तरफ से जुर्माने की खबर आने के बाद से पेटीएम का स्टॉक 45 फीसदी टूट गया है। हालांकि स्टॉक को पिछले हफ्ते कुछ खरीदार मिले। स्टॉक में समग्र रूप से नकारात्मक रुझान बना रहा है। पेटीएम बैंक के मामले में नियमों के उल्लंघन के चलते इस स्टॉक को लेकर सेंटिमेंट खराब हुआ है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें