Daily Voice : वित्त वर्ष 2025 के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर और पीएयू शेयरों को लेकर बुलिश हैं। पहले भी हमारा फोकस इस शेयरों पर रहा है। आगे भी हमारा झुकाव इनकी तरफ बना रहेगा। इसके अलावा अब छोटे शेयरों की तरफ से हटकर हमारा रुझान लॉर्ज कैप शेयरों की तरफ हो गया है। ये बातें राइट रिसर्च, पीएमएस की संस्थापक और फंड मैनेजर सोनम श्रीवास्तव ने मनीकंट्रोल के साथ एक साक्षात्कार में कही हैं। इस बातचीत में उन्होंने आगे कहा कि चुनावों के पहले पीएसयू और इंफ्रा शेयरों में चमक देखने को मिलेगी। उनका ये भी कहना है कि चुनाव के बाद भी नीतियों में निरंतरता जारी रहने से इन शेयरों में तेजी जारी रह सकती है।