ओमनीसाइंस कैपिटल के विकास गुप्ता को बैंक, पावर, आईटी, हाउसिंग फाइनेंस और लॉजिस्टिक्स सेक्टर में निवेश के अवसर दिख रहे हैं, जिसके बारे में उनका मानना है कि विकास के अगले चरण से इन सेक्टरों फायदा मिल सकता है। उनके मुताबिक , FMCG सेक्टर में, प्योर FMCG स्टॉक ओवरवैल्यूड बने हुए हैं। कैपिटल मार्केट का 20 सालों से अधिक का अनुभव रखने वाले ओमनीसाइंस के सीईओ और मुख्य निवेश रणनीतिकार ने कहा कि प्योर FMCG स्टॉक के बजाय, वे उन कंपनियों में निवेश करना पसंद करते हैं जो खपत को बढ़ाने वाली फाइनेंसिंग करती हैं, लॉजिस्टिक्स, पेमेंट या सहायक सेवाएं प्रदान करती हैं और जो बढ़ते उपभोग से फायदा उठाती और बेहतर वैल्यू प्रदान कर सकती हैं।