Market Next Week: अगले हफ्ते बाजार में करनी है जोरदार कमाई तो इन अहम बातों पर रखें नजर
Motilal Oswal के सिद्धार्थ खेमका का कहना है कि कमजोर ग्लोबल आंकड़ों से मिल रहे संकेत को देखते हुए लगता है कि अगले हफ्ते बाजार में कंसोलीडेशन जारी रहेगा
Religare Broking के अजित मिश्रा का कहना है कि बाजार सोमवार के शुरुआती कारोबार में जेरोम पावेल के जैक्शन होल स्पीच पर अपनी प्रतिक्रिया देगा
26 अगस्त को खत्म हुए हफ्ते में बाजार के लगातार 5 हफ्तों की तेजी पर विराम लग गया और ये फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ बंद हुआ। इस पूरे हफ्ते बाजार में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। कमजोर ग्लोबल संकेतों, ग्रोथ आउटलुक को लेकर बनी असमंजस की स्थिति, ब्याज दरों में बढ़त का डर, कच्चे तेल की कीमतों में बढ़त और यूरोप में बढ़ती एनर्जी की कीमतें कुछ ऐसी वजह रहीं जिन्होंने बाजार पर दबाव बनाए रखा।
पिछले कारोबारी हफ्ते सेंसेक्स 800 अंकों से ज्यादा की गिरावट के साथ 58834 पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 200 अंकों की गिरावट के साथ 17559 के स्तर पर बंद हुआ। टेक्नोलॉजी, फार्मा, फाइनेंशियल सर्विसेज, चुनिंदा एफएमसीजी और ऑटो शेयरों पर दबाव देखने को मिला था। हालांकि ब्रॉडर मार्केट आउटपरफार्म करता दिखा था। निफ्टी मिडकैप 0.35 फीसदी और स्मॉलकैप 1.5 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ था।
बाजार जानकारों का कहना है सोमवार को बाजार सबसे पहले यूएस फेड जेरोम पॉवेल के उस बयान पर प्रतिक्रिया करेगा जिसमें कहा गया है कि मंदी को जोखिम के बावजूद ब्याज दरों में बढ़ोतरी तब तक जारी रहेगी जब तक महंगाई 2 फीसदी पर नहीं आ जाती। बाता दें की अगला कारोबारी हफ्ता 1 दिन छोटा होगा। आने वाले हफ्ते में ग्लोबल संकेतों पर नजर रहेगी और बाजार में वोलैटिलिटी और कंसोलीडेशन जारी रहेगा। इसके अलावा बाजार की नजर रिलायंस के एजीएम, मैक्रो इकोनॉमिक आंकड़ों और अगस्त के ऑटो बिक्री आंकड़ों पर भी रहेगी।
बता दें कि गणेश चतुर्थी के मौके पर बाजार 31 अगस्त को बंद रहेगा।
Motilal Oswal के सिद्धार्थ खेमका का कहना है कि कमजोर ग्लोबल आंकड़ों से मिल रहे संकेत को देखते हुए लगता है कि अगले हफ्ते बाजार में कंसोलीडेशन जारी रहेगा। ब्रेंट क्रूड एक बार फिर 100 डॉलर प्रति बैरल के पार चला गया है। वहीं, डॉलर इंडेक्स भी 108 के स्तर पर मजबूती के साथ टिका हुआ है। वहीं, इसके उल्टे कमजोर ग्लेबल संकेतों के बीच भी हो रही एफआईआई की खरीदारी और फेस्टिव सीजन से पहले मांग में आ रही तेजी से बाजार को निचले स्तरों से सपोर्ट मिल रहा है।
Religare Broking के अजित मिश्रा का कहना है कि बाजार सोमवार के शुरुआती कारोबार में जेरोम पावेल के जैक्शन होल स्पीच पर अपनी प्रतिक्रिया देगा। इस समय बाजार के लिए मिलेजुले संकेत नजर आ रहे हैं। अगर निफ्टी 17300 -17800 के रेंज में किसी भी तरफ मजबूती के साथ ब्रेक आउट देता है तो ही इसकी दिशा साफ होगी। इस बीच बाजार भागीदारों को जोखिम प्रबंधन और शेयरों के चुनाव में अतिरिक्त सावधानी बरतने की सलाह होगी।
HDFC Securities के दीपक जसानी का कहना है कि 26 अगस्त को खत्म हुए हफ्ते में निफ्टी लगातार 5 हफ्तों की तेजी के बाद 1.12 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ। डेली चार्ट पर निफ्टी ने एक छोटी गिरावट के साथ अनिर्णायक डोजी जैसा फॉर्मेशन बना लिया है। अब 17727-17487 के रेंज के दोनों तरफ आने वाला कोई ब्रेकआउट निफ्टी की दिशा तय करेगा।
अहम बातें जो अगले हफ्ते तय करेंगी बाजार की दिशा
आरआईएल की 45वीं एजीएम
रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) की AGM 29 अगस्त को होगी। बता दें कि RIL का AGM एक ऐसा इवेंट है जिसकी वजह से निफ्टी 50 इंडेक्स के इस हैवी वेट स्टॉक में बड़ा मूवमेंट देखने को मिलता है। निवेशकों और एनालिस्ट को इस AGM में तमाम बड़े ऐलानों की उम्मीद है।
गौरतलब है कि कंपनी का आगामी AGM 29 अगस्त को लगातार तीसरे वर्ष वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए होगा। AGM 2 बजे दोपहर से शुरु होगा जिसमें कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी और रिलायंस के साथ ही दूसरी सब्सिडियरियों के मेंबर प्रेजेंटेशन देंगे। इस AGM में कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर औऱ शेयर होल्डर 11 प्रस्तावों पर वोटिंग करेंगे।
RIL के AGM के आसपास कैसी रही है स्टॉक की चाल
पिछले 10 साल के आंकड़ों पर नजर डालें तो AGM के पहले और बाद में रिलायंस के स्टॉक में काफी हलचल देखने को मिली है। AGM के 1 हफ्ते पहले इसका रिटर्न एवरेज से मामूली रहता आया है। हालांकि AGM के एक हफ्ते बाद इस स्टॉक में लगभग 4 फीसदी की औसत बढ़ोतरी देखने को मिली है। यह आंकड़े Bloomberg द्वारा उपलब्ध कराए गए विवरण पर आधारित हैं। इन आंकड़ों के मुताबिक पिछले 10 साल के औसत प्रदर्शन पर नजर डालें तो AGM के 1 महीने के पहले स्टॉक में 2.1 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली जबकि AGM के 1 महीने के बाद इस स्टॉक में औसतन 6 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है।
RIL के एजीएम से क्या हैं उम्मीदें
जानकारों का कहना है कि इस बार भी रिलायंस के AGM से निवेशकों को बड़ी उम्मीदें है। इस AGM में कंपनी का फोकस एक बार फिर कंज्यूमर रिटेल बिजनेस पर रह सकता है। अनुमान लगाया जा रहा है कि 29 अगस्त की AGM में जियो प्लेटफॉर्म और रिलायंस रिटेल के लिस्टिंग के टाइम लाइन का ऐलान हो सकता है। यह अनुमान भी लगाया जा रहा है कि अगामी AGM में न्यू एनर्जी बिजनेस को लेकर भी बड़े ऐलान हो सकते हैं।बता दें कि न्यू एनर्जी बिजनेस पिछले AGM का हाई लाइट था। तब से लेकर अब तक कंपनी ने इस सेगमेंट में क्षमता विस्तार के लिए तमाम अधिग्रहण किए हैं।
ऑटो बिक्री आंकड़े
सितंबर के शुरुआत में सभी की नजरें अगस्त के ऑटो बिक्री आंकड़ो पर रहेगी। ऐसे में कल से शुरू होने वाले हफ्ते में ट्रेडरों की नजरें Tata Motors, Maruti Suzuki, Bajaj Auto, Mahindra & Mahindra, Eicher Motors, TVS Motor, Ashok Leyland और Hero MotoCorp जैसे ऑटो स्टॉक्स पर रहेंगी। अधिकांश मार्केट एनालिस्ट का मानना है कि अगस्त के ऑटो बिक्री आंकड़े जुलाई के आंकड़ों की तरह ही रहेंगे। कार्गो और पैसेंजर सेगमेंट की ग्रोथ में तेजी की वजह से कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट की तेजी जारी रहेगी। Emkay ग्लोबल की राय है कि पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट की बिक्री में बढ़त देखने को मिलेगी। टू-व्हीलर सेगमेंट की बिक्री में भी सुधार दिखेगा लेकिन ट्रैक्टर बिक्री पर दबाव देखने को मिल सकता है।
वायदा बाजार के संकेत
ऑप्शन डेटा से संकेत मिलता है कि अगले हफ्ते निफ्टी के लिए पहली छोटी रेंज 17,300-17,800 और दूसरी बड़ी रेंज 17,000 -18,000 रहेगी।
18000 की स्ट्राइक पर अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा। इसके बाद 18500 पर सबसे ज्यादा कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिल रहा है। 18700 की स्ट्राइक पर काल राइटिंग देखने को मिली है। उसके बाद 18300 और 18500 की स्ट्राइक पर भी अच्छी काल राइटिंग दिखी है।
16500 की स्ट्राइक पर अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे अहम सपोर्ट लेवल का काम करेगा। इसके बाद 17,000 और 17,500 पर सबसे ज्यादा पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिल रहा है। 17500 की स्ट्राइक पर पुट राइटिंग देखने को मिली। उसके बाद 17000 पर भी पुट राइटिंग देखने को मिली।
ICICI Direct का कहना है कि बाजार की दिशा साफ होने के पहले ब्रॉडर मार्कट की तेजी के बीच Nifty का वर्तमान कंसोलीडेशन आगे भी जारी रह सकता है।
पिछले हफ्ते आईपीओ बंद होने के बाद अब DreamFolks Services 1 सितंबर तक शेयर आबंटन की प्रक्रिया फाइनल कर सकता है। आईपीओ में असफल रहे निवेशकों को 2 सितंबर तक रिफंड मिल कता है। अगले हफ्ते के आखिरी दिन यानी 2 सितंबर को Tamilnad Mercantile Bank की एंकर बुक 1 दिन के लिए खुलेगा। ये आईपीओ 5 सितंबर को खुलेगा।
अहम आर्थिक आंकड़ों पर रहेगी नजर
अगले हफ्ते बुधवार के शुक्रवार के बीच कई बड़े इकोनॉमिक आंकड़ें आएंगे। बाजार की नजर इसी हफ्ते आने वाले जून तिमाही के जीडीपी आंकड़ों पर रहेगी। बाजार जानकारों का अनुमान है कि सभी कोविड-प्रतिबंधों के हटने के साथ ही इस अवधि में डबल डिजिट ग्रोथ देखने को मिल सकती है। Barclays का कहना की जून तिमाही में भारत के ग्रोथ में सालान आधार पर 16 फीसदी की बढ़त देखने को मिल सकती है।
GDP के अलावा कल से शुरू होने वाले हफ्ते में जुलाई महीने वित्तीय घाटे और इंफ्रा से जुड़े दूसरे अहम आंकड़े भी आने वाले हैं। इन पर भी बाजार की नजर रहेगी। S&P Global Manufacturing PMI आंकड़े भी गुरूवार को आएंगे। जबकि सोमवार को विदेशी मुद्रा भंडार के साप्ताहिक आंकड़े आएंगे। इस पर भी बाजार की नजर रहेगी।
एफआईआई की चाल पर रहेगी नजर
बीते हफ्ते भी एफआईआई भारतीय बाजार में नेट बायर रहे हैं। हालांकि सप्राहिक आधार पर इसमें कुछ नरमी देखने को मिली है। 26 अगस्त को बीते हफ्ते में एफआईआई ने भारतीय बाजार से 450.36 करोड़ रुपये की खरीदारी की है जबकि डीआईआई ने 503.32 करोड़ रुपये की बिकवाली की है। वहीं अगस्त में एफआईआई ने अब तक 18,420.9 करोड़ रुपये की खरीदारी करें। वहीं डीआईआई ने 6,555.99 करोड़ रुपये बिकवाली की।
कॉर्पोरेट एक्शन
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
(डिस्क्लेमर: नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)