Get App

Dalal Street Week Ahead: इंडिया & US इनफ्लेशन, Q3 नतीजों पर रहेगी नजर, इन फैक्टर्स से तय होगी बाजार की चाल

Dalal Street: अगले हफ्ते शेयर बाजारों की दिशा आने वाले मुद्रास्फीति और अन्य मैक्रो-इकोनॉमिक आंकड़ों से तय होगी। एनालिस्ट्स ने यह राय जताते हुए कहा है कि इसके अलावा विदेशी निवेशकों की गतिविधियां भी बाजार पर असर डालेंगी। सोमवार को बाजार का रुख शनिवार को घोषित दिल्ली चुनाव परिणामों पर निर्भर कर सकता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 09, 2025 पर 7:13 PM
Dalal Street Week Ahead: इंडिया & US इनफ्लेशन, Q3 नतीजों पर रहेगी नजर, इन फैक्टर्स से तय होगी बाजार की चाल
Dalal Street Week Ahead: पिछले हफ्ते BSE का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 354.23 अंक या 0.45 फीसदी चढ़ा।

Dalal Street Week Ahead: पिछले हफ्ते BSE का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 354.23 अंक या 0.45 फीसदी चढ़ा। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 77.8 अंक या 0.33 फीसदी के लाभ में रहा। इस तरह बाजार में लगातार दूसरे हफ्ते तेजी देखी गई। अब अगले हफ्ते शेयर बाजारों की दिशा आने वाले मुद्रास्फीति और अन्य मैक्रो-इकोनॉमिक आंकड़ों से तय होगी। एनालिस्ट्स ने यह राय जताते हुए कहा है कि इसके अलावा विदेशी निवेशकों की गतिविधियां भी बाजार पर असर डालेंगी।

सोमवार को बाजार का रुख शनिवार को घोषित दिल्ली चुनाव परिणामों पर निर्भर कर सकता है, जहां भाजपा को जीत मिली। आने वाले सप्ताह में बाजार रेंजबाउंड रह सकता है, क्योंकि निवेशकों की नजरें प्रमुख मैक्रोइकोनॉमिक डेटा पर टिकी रहेंगी, जिनमें मैक्रोइकॉनोमिक डेटा (CPI इनफ्लेशन सहित), अमेरिकी मुद्रास्फीति, फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल का बयान, तीसरी तिमाही के बचे हुए नतीजे और अमेरिका की टैरिफ से जुड़ी आगे की घोषणाएं शामिल हैं।

क्या है एक्सपर्ट्स की राय?

ब्रोकरेज फर्म मास्टर ट्रस्ट ग्रुप के निदेशक पुनीत सिंघानिया ने कहा, "आने वाला सप्ताह ग्लोबल और भारतीय बाजारों के लिए उतार-चढ़ाव भरा रह सकता है, जहां प्रमुख मैक्रोइकोनॉमिक डेटा और कॉर्पोरेट अर्निंग्स अहम भूमिका निभाएंगे। महंगाई के आंकड़े, इंडस्ट्रियल आउटपुट डेटा और प्रमुख कंपनियों के तिमाही नतीजे मार्केट सेंटीमेंट को प्रभावित करेंगे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें