10 जनवरी को समाप्त सप्ताह में बेंचमार्क सूचकांकों में 2 प्रतिशत से अधिक की तेज गिरावट आई। पूरे वर्ष के लिए GDP ग्रोथ अनुमानों में कमी, तेल की बढ़ती कीमतों और विदेशी संस्थागत निवेशकों की ओर से लगातार बिकवाली के चलते ब्रॉडर इंडेक्स, बेंचमार्क इंडेक्स की तुलना में कहीं अधिक नीचे आए। अमेरिकी बॉन्ड यील्ड में वृद्धि और अमेरिकी डॉलर इंडेक्स में मजबूती ने भी सेंटिमेंट को प्रभावित किया। इसके अलावा 20 जनवरी को अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में कार्यभार संभालने वाले डोनाल्ड ट्रंप द्वारा लिए जा सकने वाले पॉलिसी एक्शंस को लेकर बाजार में कुछ अनिश्चितता है।
