Get App

Market This Week: इस हफ्ते कैसी रहेगी शेयर बाजार की चाल; Q3 नतीजे, महंगाई के आंकड़े समेत ये अहम फैक्टर करेंगे तय

बीते सप्ताह Nifty50, 573 अंक गिरकर 23,432 पर आ गया, जो जून 2024 के बाद का सबसे निचला स्तर है। Sensex 1,844 अंक गिरकर 77,379 पर आ गया। वैश्विक मोर्चे पर, सभी की निगाहें अमेरिकी महंगाई के आंकड़ों पर होंगी। वैश्विक निवेशक तेल की कीमतों पर भी फोकस करेंगे

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Jan 12, 2025 पर 3:37 PM
Market This Week: इस हफ्ते कैसी रहेगी शेयर बाजार की चाल; Q3 नतीजे, महंगाई के आंकड़े समेत ये अहम फैक्टर करेंगे तय
2024 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के लिए चीन के GDP नंबरों पर भी नजर रहेगी।

10 जनवरी को समाप्त सप्ताह में बेंचमार्क सूचकांकों में 2 प्रतिशत से अधिक की तेज गिरावट आई। पूरे वर्ष के लिए GDP ग्रोथ अनुमानों में कमी, तेल की बढ़ती कीमतों और विदेशी संस्थागत निवेशकों की ओर से लगातार बिकवाली के चलते ब्रॉडर इंडेक्स, बेंचमार्क इंडेक्स की तुलना में कहीं अधिक नीचे आए। अमेरिकी बॉन्ड यील्ड में वृद्धि और अमेरिकी डॉलर इंडेक्स में मजबूती ने भी सेंटि​मेंट को प्रभावित किया। इसके अलावा 20 जनवरी को अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में कार्यभार संभालने वाले डोनाल्ड ट्रंप द्वारा लिए जा सकने वाले पॉलिसी एक्शंस को लेकर बाजार में कुछ अनिश्चितता है।

निफ्टी50, 573 अंक गिरकर 23,432 पर आ गया, जो जून 2024 के बाद का सबसे निचला स्तर है। बीएसई सेंसेक्स 1,844 अंक गिरकर 77,379 पर आ गया। निफ्टी मिडकैप 100 और स्मॉलकैप 100 सूचकांक क्रमशः 5.77 प्रतिशत और 7.3 प्रतिशत नीचे थे। आईटी को छोड़कर सभी सेक्टर दबाव में थे। बाजार में 13 जनवरी से शुरू होने वाले अगले सप्ताह में कंसोलिडेशन की उम्मीद है। नए शुरू हो रहे सप्ताह में कौन से फैक्टर बाजार की दिशा तय करने में अहम भूमिका निभाएंगे, आइए जानते हैं...

कंपनियों की Q3 आय

मार्केट पार्टिसिपेंट्स की नजर कंपनियों के तीसरी तिमाही नतीजों पर प्रमुख रूप से रहेगी। नए सप्ताह में रिलायंस इंडस्ट्रीज, इंफोसिस, एचसीएल टेक्नोलोजिज, टेक महिंद्रा, विप्रो, कोटक महिंद्रा बैंक, एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, एक्सिस बैंक, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस अपने Q3FY25 नतीजे जारी करेंगी। इसके अलावा एचडीएफसी एएमसी, एलटीआईमाइंडट्री, एलएंडटी टेक्नोलॉजी सर्विसेज, जियो फाइनेंशियल सर्विसेज, आरबीएल बैंक, इंडियन होटल्स, आनंद राठी वेल्थ, एंजेल वन, डेल्टा कॉर्प, नेटवर्क18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट्स, शॉपर्स स्टॉप, सिएट, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, हैवेल्स इंडिया, मास्टेक, मेट्रो ब्रांड्स, स्टर्लिंग एंड विल्सन रिन्यूएबल एनर्जी, एथर इंडस्ट्रीज, कॉनकॉर्ड एनवायरो सिस्टम्स और आईसीआईसीआई लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस कंपनी भी Q3 आय जारी करेंगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें