शेयर बाजार ने दिवाली वाले सप्ताह में 1 नवंबर को राहत की सांस ली और सूचकांकों में आधा पर्सेंट की बढ़ोतरी हुई। इससे पहले शेयर बाजार में लगातार गिरावट देखने को मिल रही थी। बाजार में फिलहाल डोमेस्टिक इनवेस्टर्स की तरफ से जबरदस्त निवेश देखने को मिल रहा है, जबकि फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (FIIs) बाजार से लगातार पैसे निकाल रहे हैं।
