Delhi-NCR AQI Today: सोमवार 10 नवंबर 2025 की सुबह दिल्ली-एनसीआर के लोगों की आंखे घने स्मॉग और धुंध के बीच खुलीं। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के अनुसार, सुबह होते ही दिल्ली के अधिकांश रिकॉर्डिंग स्टेशनों पर वायु गुणवत्ता 'गंभीर' (Severe) श्रेणी में दर्ज की गई है। यानी राजधानी की हवा की गुणवत्ता खतरनाक स्तर पर पहुंच गई है। सुबह 7 बजे एयर क्वालिटी अर्ली वार्निंग सिस्टम (EWS) द्वारा AQI रीडिंग 372 थी, जो 'बहुत खराब' श्रेणी में आती है, लेकिन शहर के कई हिस्सों में स्थिति इससे कहीं ज्यादा बिगड़ी हुई है।
