Get App

Delhi-NCR AQI: दिल्ली में बच्चे, बूढ़े और जवान सबका दम घोंट रही जहरीली हवा, AQI 400 के पार, घने स्मॉग में डूबी राजधानी

Delhi Air Quality Today: सोमवार सुबह 7 बजे दिल्ली का बवाना क्षेत्र प्रदूषण के मामले में सबसे ऊपर रहा, जहां वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 412 दर्ज किया गया, जिसने 400 के 'गंभीर' स्तर को पार कर लिया। इसके बाद वजीरपुर (397) और जहांगीरपुरी (394) भी 'गंभीर' श्रेणी के बेहद करीब थे

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Nov 10, 2025 पर 7:36 AM
Delhi-NCR AQI: दिल्ली में बच्चे, बूढ़े और जवान सबका दम घोंट रही जहरीली हवा, AQI 400 के पार, घने स्मॉग में डूबी राजधानी
सुबह 7 बजे एयर क्वालिटी अर्ली वार्निंग सिस्टम द्वारा AQI रीडिंग 372 थी, जो 'बहुत खराब' श्रेणी में आती है

Delhi-NCR AQI Today: सोमवार 10 नवंबर 2025 की सुबह दिल्ली-एनसीआर के लोगों की आंखे घने स्मॉग और धुंध के बीच खुलीं। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के अनुसार, सुबह होते ही दिल्ली के अधिकांश रिकॉर्डिंग स्टेशनों पर वायु गुणवत्ता 'गंभीर' (Severe) श्रेणी में दर्ज की गई है। यानी राजधानी की हवा की गुणवत्ता खतरनाक स्तर पर पहुंच गई है। सुबह 7 बजे एयर क्वालिटी अर्ली वार्निंग सिस्टम (EWS) द्वारा AQI रीडिंग 372 थी, जो 'बहुत खराब' श्रेणी में आती है, लेकिन शहर के कई हिस्सों में स्थिति इससे कहीं ज्यादा बिगड़ी हुई है।

बवाना में हवा सबसे जहरीली, 400 का लेवल पार

सोमवार सुबह 7 बजे दिल्ली का बवाना क्षेत्र प्रदूषण के मामले में सबसे ऊपर रहा, जहां वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 412 दर्ज किया गया, जिसने 400 के 'गंभीर' स्तर को पार कर लिया। इसके बाद वजीरपुर (397) और जहांगीरपुरी (394) भी 'गंभीर' श्रेणी के बेहद करीब थे। दिल्ली के 39 निगरानी स्टेशनों में से शीर्ष 10 प्रदूषित इलाके (सुबह 7 बजे):

1- बवाना: 412 (गंभीर)

सब समाचार

+ और भी पढ़ें