जयपुर के एक निजी स्कूल में नौ साल की बच्ची की आत्महत्या के एक हफ्ते बाद एक चौंकाने वाली ऑडियो रिकॉर्डिंग सामने आई है। इस रिकॉर्डिंग में बच्ची अपनी मां से रोते हुए कहती सुनी जा सकती है कि उसे स्कूल नहीं जाना और किसी दूसरे स्कूल में एडमिशन करा दें। ऑडियो से पता चलता है कि बच्ची को स्कूल में लगातार परेशानी झेलनी पड़ रही थी, लेकिन स्कूल प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की थी।
