यह सहारा कंपनी हो जाएगी Dalmia Bharat Sugar की, खुलासे पर 2% चढ़ गए शेयर

डालमिया भारत शुगर के शेयर आज इंट्रा-डे में 2 फीसदी से अधिक उछल गए। इसके शेयरों में यह खरीदारी एक रिजॉल्यूशन प्लान के चलते है जिसे नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) ने मंजूरी दे दी है। डालमिया भारत शुगर (Dalmia Bharat Sugar) ने यह रिजॉल्यूशन प्लान सहारा ग्रुप (Sahara Group) की एक कंपनी के लिए पेश किया था। जानिए क्या है इस प्लान में

अपडेटेड Nov 30, 2023 पर 4:02 PM
Story continues below Advertisement
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    डालमिया भारत शुगर के शेयर आज इंट्रा-डे में 2 फीसदी से अधिक उछल गए। इसके शेयरों में यह खरीदारी एक रिजॉल्यूशन प्लान के चलते है जिसे नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) ने मंजूरी दे दी है। डालमिया भारत शुगर (Dalmia Bharat Sugar) ने यह रिजॉल्यूशन प्लान सहारा ग्रुप (Sahara Group) बघौली शुगर एंड डिस्टिलरी (Baghauli Sugar and Distillery) के लिए पेश किया था। इस प्लान को मंजूरी कापता चलते ही निवेशकों ने इसके शेयरों की खरीदारी बढ़ा दी। इस खरीदारी के चलते इंट्रा-डे में BSE पर यह 2.27 फीसदी उछलकर 469.15 रुपये पर पहुंच गया। हालांकि मुनाफावसूली के चलते यह फ्लैट 458.75 रुपये (Dalmia Bharat Sugar Share Price) पर बंद हुआ है।

    क्या है Dalmia Bharat Sugar के रिजॉल्यूशन प्लान में

    बघौली शुगर एंड डिस्टीलरी दिवालिया प्रक्रिया से गुजर रही है। इसी के लिए डालमिया भारत शुगर ने इनसॉलवेंसी एंड बैंकरप्सी कोड (IBC) के तहत कॉरपोरेट इनसॉल्वेंसी रिजॉल्यूशन प्रोसेस के तहत रिजॉल्यूशन प्लान दाखिल किया था। इसे NCLT की इलाहाबाद बेंच ने मंजूरी दी है। योजना की मंजूरी अब पिछले आदेशों के आधार पर पूरी तरह से सुप्रीम कोर्ट के स्पष्टीकरण के अधीन है। बैंक ऑफ बड़ौदा की याचिका पर इसके खिलाफ दिवालिया प्रक्रिया शुरू हुई थी।


    डालमिया भारत शुगर अपने प्लान के तहत इसमें इक्विटी और अनसिक्योर्ड लोन के जरिए 140.19 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। इसके बाद यह पूरी तरह से डालमिया भारत शुगर के पूर्ण मालिकाना हक वाली सब्सिडियरी हो जाएगी।

    Flair Writing की लिस्टिंग को लेकर एक्सपर्ट्स पॉजिटिव, इस भाव पर शुरू हो सकता है शेयरों का सफर

    Sahara Group की कंपनी थी Baghauli Sugar

    बघौली शुगर सहारा समूह की कंपनी थी और सहारा प्राइम सिटी के पूर्ण मालिकाना हक वाली सब्सिडियरी थी। हालांकि इसकी कारोबारी गतिविधियां 2016 से बंद है। इसके पास उत्तर प्रदेश में एक इंटीग्रेटेड शुगर कॉन्प्लेक्स है। इसमें क्रिस्टल शुगर बन सकती है, बिजली पैदा की जा सकती है और शराब बन सकती है। डालमिया भारत शुगर और बघौली शुगर एक ही इंडस्ट्री में हैं तो इसके अधिग्रहण के बाद उत्तर प्रदेश में डालमिया भारत शुगर की क्षमता बढ़ेगी

    Moneycontrol News

    Moneycontrol News

    First Published: Nov 30, 2023 1:57 PM

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।