Credit Cards

Dar Credit IPO Listing: आईपीओ को मिली थी 106 गुना बोली, लिस्टिंग पर एंट्री होते ही शेयरों में लगा लोअर सर्किट

Dar Credit and Capital IPO Listing: डार क्रेडिट एंड कैपिटल एक नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी (NBFC) है जो पर्सनल लोन, अनसिक्योर्ड एमएसएमई लोन और सिक्योर्ड एमएसएमई लोन मुहैया कराती है। इसके आईपीओ को निवेशकों का जबरदस्त रिस्पांस मिला था। आईपीओ के तहत सिर्फ नए शेयर जारी हुए हैं। चेक करें कंपनी की कारोबारी सेहत कैसी है और आईपीओ के जरिए जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल कंपनी कैसे करेगी?

अपडेटेड May 28, 2025 पर 3:49 PM
Story continues below Advertisement
Dar Credit and Capital IPO Listing: डार क्रेडिट एंड कैपिटल ₹25.66 करोड़ का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 21-23 मई तक खुला था। आज इसके शेयरों की लिस्टिंग हुई है।

Dar Credit and Capital IPO Listing: कम आय वाले लोगों को लोन बांटने वाली डार क्रेडिट एंड कैपिटल के शेयरों की आज प्रीमियम भाव पर स्टॉक मार्केट में एंट्री हुई लेकिन फिर टूटकर यह लोअर सर्किट पर आ गया। हालांकि इसके आईपीओ को जबरदस्त रिस्पांस मिला था और इसे ओवरऑल 106 गुना से अधिक बोली मिली थी। आईपीओ के तहत 60 रुपये के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज NSE SME पर इसकी 65.15 रुपये पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को 8.58 फीसदी का लिस्टिंग गेन (Dar Credit and Capital Listing Gain) मिला। हालांकि आईपीओ निवेशकों की खुशी थोड़ी ही देर में फीकी हो गई जब शेयर टूट गए।

टूटकर यह 61.90 रुपये (Dar Credit and Capital Share Price) के लोअर सर्किट पर आ गया। हालांकि फिर रिकवरी हुई और यह 66 रुपये तक गया। दिन के आखिरी में यह 64.00 रुपये पर बंद हुआ है यानी कि पहले कारोबारी दिन की समाप्ति पर आईपीओ निवेशक 6.67 फीसदी मुनाफे में हैं।

Dar Credit and Capital IPO के पैसे कैसे होंगे खर्च


डार क्रेडिट एंड कैपिटल ₹25.66 करोड़ का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 21-23 मई तक खुला था। इस आईपीओ को निवेशकों का जबरदस्त रिस्पांस मिला था और ओवरऑल यह 106.09 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इसमें क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए आरक्षित हिस्सा 31.29 गुना, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) का हिस्सा 208.45 गुना और खुदरा निवेशकों का हिस्सा 104.88 गुना भरा था। इस आईपीओ के तहत 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 42.76 लाख नए शेयर जारी हुए हैं। इन शेयरों के जरिए जुटाए गए पैसों में से 20 करोड़ रुपये कैपिटल बेस बढ़ाने पर खर्च होंगे। इसके अलावा बाकी पैसे आईपीओ से जुड़े खर्चों को भरने और आम कॉरपोरेट उद्देश्यों पर खर्च होंगे।

Dar Credit and Capital के बारे में

वर्ष 1994 में बनी डार क्रेडिट एंड कैपिटल एक नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी (NBFC) है जो पर्सनल लोन, अनसिक्योर्ड एमएसएमई लोन और सिक्योर्ड एमएसएमई लोन मुहैया कराती है। यह एनबीएफसी कम आय वाले इंडिविजुअल्स, खासतौर से क्लास-4 के एंप्लॉयीज जैसे कि सफाईकर्मी या नगरपालिकाओं में चपरासी को क्रेडिट सर्विसेज देती है। इसके अलावा यह छोटे दुकानदारों और वेंडर्स को भी क्रेडिट सर्विसेज देती है जिसमें फोकस महिला सशक्तिकरण पर है। 31 दिसंबर तक के आंकड़ों के मुताबिक देश के 6 राज्यों के 64 जिलों में इसके 27 ब्रांच और कैंप हैं।

इसके लोन पोर्टफोलियो में 44.46% इंडिविजुअल पर्सनल लोन, 40.12% माइक्रो लोन, 2.65% अनसिक्योर्ड एसएमई लोन और 12.76% सिक्योर्ड एमएसएमई लोन हैं। कंपनी के वित्तीय सेहत की बात करें तो वित्त वर्ष 2024 में इसका शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 35.49 फीसदी उछलकर 3.97 करोड़ और रेवेन्यू 29.10 फीसदी बढ़कर 33.01 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। पिछले वित्त वर्ष 2024-25 की बात करें तो पहली छमाही अप्रैल-सितंबर 2024 में इसे 20.56 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा और 455.67 करोड़ रुपये का रेवेन्यू हासिल हो चुका है।

Belrise IPO Listing: ₹90 का शेयर ₹100 पर लिस्ट, मुनाफा निकालने से पहले चेक करें कंपनी के ग्राहकों की लिस्ट

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।