Credit Cards

Dividend Stock: हर शेयर पर ₹2 का अंतरिम डिविडेंड देगी कंपनी, 4 अप्रैल है रिकॉर्ड डेट

DCM Shriram Industries Interim Dividend: 28 मार्च 2025 को शेयर BSE पर 0.25 प्रतिशत की मामूली गिरावट के साथ 159.40 रुपये पर बंद हुआ है। कंपनी का मार्केट कैप लगभग 1400 करोड़ रुपये है। कंपनी में दिसंबर 2024 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 50.11 प्रतिशत हिस्सेदारी थी

अपडेटेड Mar 28, 2025 पर 4:41 PM
Story continues below Advertisement
DCM Shriram Industries Ltd एक डायवर्सिफाइड ग्रुप है।

DCM Shriram Industries अपने शेयरहोल्डर्स को वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 2 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड देगी। इसका फैसला कंपनी के बोर्ड ने 28 मार्च की मीटिंग में लिया। शेयर बाजारों को दी गई जानकारी में कहा गया है कि डिविडेंड का पेमेंट 30 दिनों के अंदर कर दिया जाएगा। रिकॉर्ड डेट 4 अप्रैल 2025 रखी गई है। इस तारीख तक जिन शेयरधारकों के नाम शेयरों के लाभार्थी मालिकों के तौर पर रजिस्टर ऑफ मेंबर्स ऑफ द कंपनी या डिपॉजिटरीज के रिकॉर्ड्स में होंगे, वे डिविडेंड पाने के हकदार होंगे।

DCM Shriram Industries Ltd एक डायवर्सिफाइड ग्रुप है। यह कई कारोबारों में है, जैसे कि शुगर, एल्कोहल, ऑर्गेनिक एंड इनऑर्गेनिक केमिकल्स, ड्रग इंटरमीडिएट्स, को-जनरेशन ऑफ पावर, इंडस्ट्रियल फाइबर और डिफेंस प्रोडक्शन से जुड़े इंजीनियरिंग प्रोजेक्ट।

कंपनी के बोर्ड ने पिछले साल भी 28 मार्च की मीटिंग में शेयरधारकों को वित्त वर्ष 2024 के लिए 2 रुपये फेस वैल्यू वाले हर शेयर पर 2 रुपये का अंतरिम डिविडेंड घोषित कियाथा । इसके लिए रिकॉर्ड डेट 10 अप्रैल 2024 तय की गई थी। उससे पहले फरवरी 2024 में 1 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड घोषित हुआ था।


शेयर लाल निशान में बंद

28 मार्च 2025 को DCM Shriram Industries का शेयर BSE पर 0.25 प्रतिशत की मामूली गिरावट के साथ 159.40 रुपये पर बंद हुआ है। कंपनी का मार्केट कैप लगभग 1400 करोड़ रुपये है। शेयर साल 2025 में अभी तक लगभग 16 प्रतिशत नीचे आया है। वहीं 2 साल में 167 प्रतिशत मजबूत हुआ है। कंपनी में दिसंबर 2024 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 50.11 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। शेयर की फेस वैल्यू 2 रुपये है।

DCM Shriram Industries की शुरुआत की बात करें तो साल 1889 में एक कॉरपोरेट एंटिटी The Delhi Cloth & General Mills Company Limited की शुरुआत हुई। बाद में इसका नाम DCM Limited हुआ। साल 1989 में कारोबार 4 कंपनियों में बंट गया। इन्हीं 4 कंपनियों में से एक DCM Shriram Industries Limited भी रही। इसने अपने ऑपरेशंस 1 अप्रैल 1990 से शुरू किए।

Maruti Suzuki India का शेयर देख सकता है 15% तक तेजी, ब्रोकरेज ने Buy में अपग्रेड की रेटिंग

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।