Maruti Suzuki India Stock Price: मारुति सुजुकी इंडिया के शेयर में आगे 17 प्रतिशत तक की तेजी आ सकती है। ब्रोकरेज फर्म एमके ग्लोबल ने कंपनी के शेयरों के लिए रेटिंग को 'एड' से अपग्रेड करके 'बाय' कर दिया है। साथ ही टारगेट प्राइस को 5.5 प्रतिशत बढ़ाकर 13,500 रुपये प्रति शेयर कर दिया है। यह 28 मार्च को BSE पर शेयर के बंद भाव से 17 प्रतिशत ज्यादा है। नई गाड़ियों की लॉन्च ने पैसेंजर व्हीकल्स की बिक्री को बढ़ावा दिया है। मारुति सुजुकी के लॉन्च साइकिल में FY26E में सुधार होने की उम्मीद है।
मारुति सुजुकी इंडिया के शेयर 28 मार्च को लाल निशान में हैं। BSE पर दिन में शेयर पिछले बंद भाव से 3 प्रतिशत तक गिरकर 11400.10 रुपये के लो तक गया। कारोबार बंद होने पर शेयर लगभग 2 प्रतिशत की गिरावट के साथ 11521.45 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 3.6 लाख करोड़ रुपये पर है। शेयर पिछले 6 महीनों में 14 प्रतिशत नीचे आया है। मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड पर कवरेज करने वाले 46 एनालिस्ट्स में से 38 ने शेयर को 'बाय' रेटिंग दी है। वहीं 5 ने 'होल्ड' और 3 ने 'सेल' की सिफारिश की है।
Maruti Suzuki India दो प्रमुख ICE SUV पेश करने की योजना बना रही है। एक 5-सीटर है, जिसे हो सकता है कि इस साल सितंबर में लॉन्च किया जाए। दूसरी 7-सीटर SUV को अगले साल जनवरी में पेश किए जाने की उम्मीद है। अनुमानित संयुक्त उत्पादन प्रति माह 18,000-20,000 यूनिट है, जबकि एमके का अनुमान है कि प्रति माह 12,000 यूनिट का उत्पादन होगा। इसके अलावा, हाल ही में अनवील की गई ई-विटारा इलेक्ट्रिक एसयूवी भी लॉन्च होने के लिए लाइन में है।
एमके का कहना है कि यह छोटी कारों की बिक्री में सुधार के शुरुआती संकेतों के साथ मेल खाता है। देश में छोटी कारों की बिक्री 3 साल की गिरावट के बाद दिसंबर-जनवरी में 2 प्रतिशत बढ़ी है। आगे कहा कि मारुति सुजुकी एक अनुकूल 'रिस्क-रिवॉर्ड' की पेशकश करती है।
1 अप्रैल से महंगी होने वाली हैं कारें
मारुति सुजुकी ने 17 मार्च को घोषणा की कि वह 1 अप्रैल, 2025 से अपने व्हीकल्स की कीमतों में 4 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी करेगी। यह फैसला बढ़ती इनपुट लागत और बढ़ते ऑपरेशनल खर्चों के चलते लिया गया है। यह कॉस्ट कंपनी की प्रॉफिटेबिलिटी को प्रभावित कर रही है। इससे पहले कंपनी ने इस साल जनवरी और फरवरी में भी कारों की कीमतें बढ़ाई थीं।
Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।