HAL shares: सरकारी डिफेंस कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखी जा रही है। आज 28 मार्च को भी HAL का शेयर 2 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा था। पिछले 10 में से 9 कारोबारी दिन यह शेयर हरे निशान में बंद हुआ है। मार्च के महीने में HAL का शेयर अब तक करीब 37 फीसदी का रिटर्न दे चुका है। इसके साथ ही यह निफ्टी PSE इंडेक्स का टॉप परफॉर्मर बना गया है।
इसके अलावा यह HAL के शेयरों में पिछले 5 सालों में आई सबसे बड़ी मंथली तेजी है। HAL के शेयरों में आखिरी बार ऐसी तेजी जून 2020 में देखने को मिली थी, जब यह स्टॉक 39% उछला था।
HAL के शेयरों के लिए 5 सबसे अच्छे महीनों की लिस्ट नीचे दी गई है-
HAL के शेयरों में आई इस तेजी का एक बड़ा कारण GE Aerospace से इंजन की डिलीवरी मिलना माना जा रहा है। कंपनी ने इसी हफ्ते शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में बताया कि GE Aerospace ने 99 GE-404 इंजनों में से पहला इंजन LCA Mark 1A को डिलीवर कर दिया है, जो दो साल की देरी के बाद आया है।
कंपनी ने बताया कि अप्रैल में पहला विमान रोलआउट होने की संभावना है। 2025 में 12 और इंजन डिलीवर किए जाएंगे और इसके बाद हर साल 20 इंजन सप्लाई किए जाएंगे।
ब्रोकरेज फर्म्स का क्या कहना है?
ब्रोकरेज फर्म Elara Capital ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि अप्रैल में दो इंजनों की डिलीवर हो सकती है। इसके अलावा, वित्त वर्ष 2026 में 10 से 11 तेजस Mk 1A विमान डिलीवर किए जा सकते हैं, जिससे कंपनी को 3,000 करोड़ से 3,500 करोड़ रुपये तक की रेवेन्यू मिलने की उम्मीद है।
इस हफ्ते की शुरुआत में, मॉर्गन स्टेनली ने HAL को अपनी 'फोकस लिस्ट' में शामिल किया, और इसे अपने एशिया (जापान को छोड़कर) और ग्लोबल EM पोर्टफोलियो में जगह दी। मॉर्गन स्टेनली ने HAL पर "ओवरवेट" रेटिंग दी है और इसका प्राइस टारगेट 5,292 रुपये रखा है। ब्रोकरेज ने अनुमान लगाया है कि अगले 10 सालों में HAL के पास 60 अरब डॉलर (5 लाख करोड़ रुपये) से अधिक का ऑर्डर पाने का मौका है।
जेपी मॉर्गन ने भी HAL को "ओवरवेट" रेटिंग दी है और इसका प्राइस टारगेट 4,958 रुपये तय किया है।
HAL के शेयर को फिलहाल करीब 16 एनालिस्ट्स कवर कर रहे हैं। इनमें से 15 ने इस शेयर को खरीदने की सलाह दी है। वहीं सिर्फ एक ने इस शेयर को बेचने की सलाह दी है। कम से 7 एनालिस्ट्स ने इस स्टॉक को 5,000 या उससे अधिक का टारगेट दिया है। HAL को सबसे ऊंचा टारगेट प्राइस ULJK फाइनेंशियल सर्विसेज ने दिया है, जो 5814 रुपये है।
HAL के शेयर फिलहाल 2.5% की तेजी के साथ 4,266 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे हैं। मार्च में आई इस तेजी के कारण स्टॉक ने इस साल की सारी गिरावट को रिकवर कर लिया है और अब 2025 में इसका रिटर्न पॉजिटिव हो चुका है।
डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।