Zaggle Prepaid Shares: लगातार दूसरे दिन अपर सर्किट, इन दो ऐलानों ने बढ़ाई शेयरों की चमक

Zaggle Prepaid Shares: दो ऐलानों पर लगातार दूसरे दिन जैगल प्रीपे़ड के शेयर रॉकेट बने हुए हैं। एक ऐलान तो कंपनी ने मंगलवार को किया था और अब एक दूसरा ऐलान गुरुवार को किया। इन दो ऐलानों ने जैगल प्रीपेड के शेयरों की खरीदारी बढ़ाई और लगातार दूसरे दिन शेयर उछलकर अपर सर्किट पर पहुंच गए। जानिए इन ऐलानों के बारे में

अपडेटेड Mar 28, 2025 पर 3:51 PM
Story continues below Advertisement
Zaggle Prepaid को एफियासॉफ्ट की 45.33% हिस्सेदारी के अधिग्रहण के लिए 27 मार्च को बोर्ड की बैठक में मंजूरी मिल गई।

Zaggle Prepaid Shares: सॉफ्टवेयर-ऐज-अ-सर्विस (SaaS) फिनटेक कंपनी जैगल प्रीपेड सर्विसेज के शेयर आज लगातार दूसरे दिन 5 फीसदी के अपर सर्किट पर पहुंचे हैं। इसके शेयरों में यह तेजी एफियासॉफ्ट (Effiasoft) में 45.33 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने को मंजूरी के चलते आई है। इसके अलावा कंपनी ने इसके अलावा 5.67 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने का प्लान और है। यह ऐलान ऐसे समय में आया, जब कंपनी ने हाल ही में मोबाइलवेयर में 38.34 फीसदी का अधिग्रहण किया है। इन वजहों से जैगल प्रीपेड के शेयर आज फिर 5 फीसदी उछलकर 361.85 रुपये (Zaggle Prepaid Share Price) के अपर सर्किट पर पहुंच गए। दिन के आखिरी में यह 4.47 फीसदी की बढ़त के साथ 360.05 रुपये पर बंद हुआ है।

Zaggle Prepaid के शेयरों में इन वजहों से आई तेजी

जैगल प्रीपेड ओशन सर्विसेज ने एक्सचेंज फाइलिंग में जानकारी दी कि एफियासॉफ्ट की 45.33% हिस्सेदारी के अधिग्रहण के लिए 27 मार्च को बोर्ड की बैठक में मंजूरी मिल गई। यह हिस्सेदारी कंपनी मौजूदा शेयरहोल्डर्स कौशिक शी और अकुला कृष्णा राव से 36.72 करोड़ रुपये में खरीदेगी। ये जानकारी कंपनी ने गुरुवार को एक्सचेंज फाइलिंग में दी। वहीं मंगलवार को कंपनी ने ऐलान किया था कि इसने मोबाइलवेयर में निवेश और शेयर पर्चेज एग्रीमेंट्स के लिए 38.34 फीसदी हिस्सेदारी का अधिग्रहण पूरा कर लिया है। 26 फीसदी हिस्सेदारी के लिए कंपनी ने 15.6 करोड़ रुपये निवेश किए हैं तो प्रमोटर्स से 7.25 करोड़ रुपये में 12.34% अतिरिक्त हिस्सेदारी खरीदी है।


एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल

जैगल प्रीपेड के शेयरों ने पिछले साल छह ही महीने में निवेशकों का पैसा फटाफट ढाई गुना से अधिक बढ़ा दिया था। पिछले साल 4 जून 2024 को यह 235.00 रुपये पर था जो इसके शेयरों के लिए एक साल का निचला स्तर है। इस निचले स्तर से छह ही महीने में यह 17 दिसंबर 2024 को 597.00 रुपये पर पहुंच गया जो इसके शेयरों के लिए रिकॉर्ड हाई है। हालांकि शेयरों की तेजी यहीं थम गई और फिलहाल इस रिकॉर्ड हाई से यह 39 फीसदी से अधिक डाउनसाइड है। इसके 164 रुपये के शेयर 22 सितंबर 2023 को घरेलू मार्केट में लिस्ट हुए थे।

FIIs Returned in March: विदेशी निवेशकों की वापसी? सितंबर के बाद पहली बार बिकवाली से अधिक की खरीदारी

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।