बाजार में लगातार दूसरे दिन तेजी देखने को मिली। निफ्टी 25100 के पार निकलने में कामयाब रहा। निचले स्तर से निफ्टी बैंक भी अच्छी रिकवरी आई। मिडकैप-स्मॉलकैप में रौनक रही। मिडकैप और स्मॉलकैप 1 परसेंट की मजबूती के साथ OUT PERFORM करते नजर आए। वहीं IT शेयरों में तूफानी तेजी रही। निफ्टी IT इंडेक्स 2 परसेंट से ज्यादा चढ़ा। 10 सितंबर के कारोबार में लॉर्जकैप से ज्यादा मिडकैप शेयर भागे। कोफोर्ज, ऑरेकल और टाटा कम्युनिकेशंस में 3 से 5% का उछाल आया। इधर अमेरिका में BIO SECURE ACT पास होने से घरेलू contract manufacturing फार्मा कंपनियों में जोरदार तेजी आई। डिवीज लैब 4% से ज्यादा उछला आया। वहीं लॉरस, सिंजिन और पीरामल फार्मा में भी 2 से 3% की तेजी रही। इस बीच आज डीलिंग रूम्स में दो स्टॉक्स में एक्शन देखने को मिला। आज आईसीआईसीआई बैंक और नाल्को के स्टॉक में डीलर्स ने दांव लगाने की सलाह अपने क्लाइंट्स को दी।
