Dealing Room Check: - सरकारी कंपनियों और मेटल शेयरों में आज खरीदारी का जोश देखने को मिला। दोनों इंडेक्स में डेढ़ परसेंट से ज्यादा का उछाल नजर आया। सरकारी बैंकों में केनरा बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा के शेयर 4% उछल गये। वहीं टाइटन, एशियन पेंट, UBL जैसे FMCG शेयरों में आज मुनाफावसूली देखने को मिली। एनर्जी शेयरों में आज जोरदार तेजी नजर आई। तीन परसेंट की तेजी के साथ ONGC निफ्टी का टॉप गेनर बना। दिल्ली चुनाव के बाद दाम बढ़ने की उम्मीद से IGL में करीब 6% का उछाल नजर आया। इसके साथ ही HPCL, BPCL और IOC में भी रौनक देखने को मिली। इधर डीलर्स ने आज अरबिंदो फार्मा (AUROBINDO PHARMA) और सीईएससी (CESC) के शेयर में दांव लगाने की राय अपने क्लाइंट्स को दी।
सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता ने डीलिंग रूम्स के सूत्रों के हवाले से कहा कि आज डीलर्स ने फार्मा कंपनी के शेयर में खरीदारी करवाई है। डीलर्स ने अरबिंदो फार्मा (AUROBINDO PHARMA) के शेयर में खरीदारी करने की राय अपने क्लाइंट्स को दी है। डीलर्स के मुताबिक आज इसके शेयरों में फ्रेश खरीदारी हुई है। इसका OI 3% बढ़ा है। डीलर्स ने स्टॉक में BTST यानी कि आज खरीदने और कल बेचने की सलाह दी है। डीलर्स का कहना है कि शेयर में 1215-1230 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।
दूसरे स्टॉक के रूप में भी डीलर्स ने आज इलेक्ट्रिक पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के शेयर में बुलिश राय दी। यतिन मोता ने कहा कि डीलर्स ने सीईएससी (CESC) के शेयर में खरीदारी करने की राय दी है। डीलर्स के मुताबिक HNIs की शेयर में खरीदारी हुई है। डीलर्स की इस स्टॉक में पोजिशनल खरीदारी की सलाह है। डीलर्स के मुताबिक शेयर में 145-150 रुपये तक लक्ष्य दिख सकते हैं।
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)