Dealing Room Check: - उम्मीद से बेहतर नतीजों के बाद दिग्गज लाइफ इंश्योरेंस कंपनी LIC में जोरदार तेजी देखने को मिली। शेयर 7% से ज्यादा चढ़कर वायदा का टॉप गेनर बना। हैवीवेट स्टॉक ITC में करीब साढ़े तेरह हजार करोड़ की ब्लॉकडील देखने को मिली। ITC के सबसे बडे़ शेयर होल्डर BAT ने हिस्सा बेच दिया। इसकी 2.57% इक्विटी में खरीद-फरोख्त देखने को मिली। इसमें 413 से 414 रुपए के भाव पर करीब 29 करोड़ शेयरों में सौदा हुआ। इससे ये शेयर 3% नीचे आया। अच्छे Q4 नतीजों के बाद हिंदुस्तान कॉपर चमका। शेयर करीब 2% ऊपर चढ़कर कारोबार करता नजर आया। हालांकि रिजल्ट के बाद NMDC में दबाव देखने को मिला। वहीं BOSCH वायदा का टॉप लूजर बना। इधर डीलर्स ने आज पॉलिसी बाजार (Policy Bazar) और एक्साइड (Exide) के शेयर में दांव लगाने की राय अपने क्लाइंट्स को दी।
सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता ने डीलिंग रूम्स के सूत्रों के हवाले से कहा कि आज डीलर्स ने इंश्योरेंस सेक्टर के शेयर में बिकवाली करवाई है। डीलर्स ने पॉलिसी बाजार (Policy Bazar) के शेयर में बिकवाली करने की राय अपने क्लाइंट्स को दी है। डीलर्स का कहना है कि आज इसके शेयरों में FIIs की बिकवाली दिखी है। डीलर्स ने इस स्टॉक पर STBT रणनीति यानी कि आज बेचने और कल खरीदने की रणनीति अपनाने की सलाह दी है। डीलर्स के मुताबिक इसमें लॉन्ग अनवाइंडिंग हुई है और इसका OI 3% घटा है। डीलर्स को लगता है कि इसमें 1725-1740 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।
दूसरे स्टॉक के रूप में भी डीलर्स ने आज सीमेंट सेक्टर के शेयर में बेयरिश राय दी। यतिन मोता ने कहा कि डीलर्स ने एक्साइड (Exide) के शेयर में खरीदारी करने की राय दी है। डीलर्स का कहना है कि आज इस शेयर में HNIs की खरीदारी देखने को मिली है। डीलर्स ने इसमें पोजीशल खरीदारी की राय दी है। डीलर्स के मुताबिक शेयर में 400-405 रुपये के लेवल दिख सकते हैं।
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)