Dealing Room Check: रियल्टी, सीमेंट और IT को छोड़कर आज दूसरे सभी सेक्टर्स में बिकवाली का दबाव देखने को मिला। मेटल, सरकारी कंपनियों और कैपिटल गुड्स में 1% से ज्यादा की गिरावट नजर आई। 2030 तक के लिए ग्रोथ प्लान को ब्रोकरेज के THUMS UP से इंडियन होटल के शेयर में तेजी देखने को मिली। होटल सेक्टर का ये दिग्गज शेयर 4% उछाल के साथ वायदा के टॉप गेनर्स में शामिल रहा। HSBC ने स्टॉक पर 900 रुपये के टारगेट दिये हैं। इधर डीलर्स ने आज महानगर गैस लिमिटेड (MGL) और आयशर मोटर्स (EICHER MOTORS) के शेयर में दांव लगाने की राय अपने क्लाइंट्स को दी।
सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता ने डीलिंग रूम्स के सूत्रों के हवाले से कहा कि आज डीलर्स ने गैस सेक्टर के शेयर में खरीदारी करवाई है। डीलर्स ने एमजीएल (MGL) के शेयर में खरीदारी करने की राय अपने क्लाइंट्स को दी है। डीलर्स के मुताबिक गैस कंपनियां जल्द दाम बढ़ा सकती हैं। डीलर्स का कहना है कि HNIs की तरफ से इसमें खरीदारी के संकेत मिले हैं। डीलर्स की इसमें BTST यानी कि आज खरीदने और कल बेचने की सलाह दी है। डीलर्स के मुताबिक इसमें 1135-1150 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसका OI 2% बढ़ा है और शेयर में फ्रेश खरीदारी हुई है।
दूसरे स्टॉक के रूप में भी डीलर्स ने आज ऑटो शेयर में बेयरिश राय दी। यतिन मोता ने कहा कि डीलर्स ने आयशर मोटर्स (EICHER MOTORS) के शेयर में खरीदारी करने की राय दी है। डीलर्स का मानना है इस शेयर में 2-3% की गिरावट की आशंका है। डीलर्स की STBT यानी कि आज बेचने और खरीदने की सलाह है। FIIs की ऑटो शेयर्स में बिकवाली की राय है। नवंबर सीरीज में फ्रेश शॉर्ट्स बने है। FIIs की ऑटो शेयर्स में बिकवाली देखने को मिल रही है।
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)