Credit Cards

निफ्टी 23200 के नीचे फिसला तो आ सकती है और ज्यादा गिरावट, जानें किन स्टॉक्स में ट्रेड से होगा मुनाफा

आज के लिए बाजार पर राय देते हुए LKP Securities के रूपक डे ने कहा कि निफ्टी में 23200 पर सपोर्ट नजर आ रहा है। लेकिन इसके नीचे जाने पर इसमें और गिरावट दिखने की आशंका है। अगर ऐसा हुआ तो निफ्टी में गिरावट 22900 तक के लेवल तक बढ़ सकती है। हीं अगर बैंक निफ्टी 50200 के नीचे जाता है। बैंकिंग स्टॉक्स में सेलिंग प्रेसर बढ़ सकता है

अपडेटेड Nov 21, 2024 पर 2:02 PM
Story continues below Advertisement
MPhasis पर LKP Securities के रूपक डे ने बिकवाली की राय दी। उन्होंने इसका टारगेट 2660 रुपये तय किया है

Midcap Mantra: बाजार में पीएसयू शेयरों में कमजोरी नजर आई। इसमें UCO Bank, Canara Bank, Bank of Maharashtra और Union Bank के शेयर शामिल रहे। वहीं ऑयल एंड गैस शेयरों में भी कमजोरी दिखी। Adani Total Gas, GP Petro, IGL और ONGC के शेयरों में गिरावट रही। रियल्टी शेयरों में मजबूती नजर देखने को मिली। जिसमें Prestige Estates, Brigade Ent, DB Realty और DLF के शेयर उछल गये। इसके साथ ही होटल्स शेयर में भी तेजी देखने को मिली। इस सेक्टर में Indian Hotels, Kamat Hotels, Taj GVK और Lemon Tree Hotels के शेयर शामिल रहे। सीएनबीसी-आवाज़ के मिडकैप मंत्रा शो में आज LKP Securities के रूपक डे ने मिडकैप सेगमेंट से अच्छे स्टॉक्स बताने के साथ आज बाजार पर अपनी राय दी।

LKP Securities के रूपक डे निफ्टी पर राय

LKP Securities के रूपक डे ने कहा कि निफ्टी को बैंक निफ्टी से सपोर्ट मिल रहा था जिसकी वजह से वह रिकवरी दिखा रहा था। निफ्टी में साइडवे कारोबार देखने को मिल सकता है। इसमें 23200 पर सपोर्ट नजर आ रहा है। लेकिन इसके नीचे जाने पर इसमें और गिरावट दिखने की आशंका है। अगर ऐसा हुआ तो निफ्टी में गिरावट 22900 तक के लेवल तक बढ़ सकती है। इसमें ऊपर की ओर 23400 पर रेजिस्टेंस दिख रहा है। अगल निफ्टी इसके ऊपर जाता है तो इसमें शॉर्ट टर्म में 23600 तक रिकवरी देखने को मिल सकती है।


Catalyst Wealth के 3 एफएंडओ कॉल्स निवेशकों को करेंगे मालामाल, MCX का सस्ता ऑप्शन देगा तगड़ा मुनाफा

LKP Securities के रूपक डे की बैंक निफ्टी पर राय

बैंक निफ्टी में ट्रेडिंग के बारे में उन्होंने कहा कि बैंक निफ्टी में 50500 के ऊपर अगली मजबूती देखने को मिल सकती है। वहीं अगर बैंक निफ्टी 50200 के नीचे जाता है। बैंकिंग स्टॉक्स में सेलिंग प्रेसर बढ़ सकता है।

LKP Securities के रूपक डे के पसंदीदा शेयर

Muthoot Finance : खरीदें - 1908 रुपये, टारगेट - 2050 रुपये, स्टॉपलॉस - 1840 रुपये

MPhasis : बेचें - 2767 रुपये, टारगेट - 2660 रुपये, स्टॉपलॉस - 2800 रुपये

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

 

 

 

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।