बाजार में गिरावट के बीच डीलर्स ने आज इन दो स्टॉक में कराई बंपर बाईंग, जानें कितना चढ़ सकते हैं दोनों शेयर

Dealing Room Check: ABFRL पर डीलिंग रूम्स के सूत्रों के हवाले से सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता ने कहा कि आज डीलर्स ने इस फैशन रिटेल कंपनी के स्टॉक में खरीदारी करने की राय अपने क्लाइंट्स को दी है। डीलर्स के मुताबिक HNIs की शेयर में खरीदारी हुई है। डीलर्स के मुताबिक इसमें 282-285 रुपये तक के लक्ष्य संभव हैं

अपडेटेड Jan 09, 2025 पर 5:43 PM
Story continues below Advertisement
GODREJ CONSUMER पर डीलर्स ने बुलिश राय दी। डीलर्स के मुताबिक इस शेयर में घरेलू फंड्स की खरीदारी हुई है। डीलर्स ने इस स्टॉक पर 1200-1225 रुपये के लक्ष्य की उम्मीद जताई है

Dealing Room Check: - कमजोर बाजार में आज FMCG शेयरों ने दम दिखाया। निफ्टी FMCG इंडेक्स एक परसेंट से ज्यादा चढ़ा। कोलगेट, मैरिको और गोदरेज कंज्यूमर 3 से 4% चढ़कर कारोबार करते नजर आये। वहीं सरकारी कंपनियों, बैंकों, रियल्टी, और मेटल फार्मा में सबसे ज्यादा दबाव देखने को मिला। अमेरिका में अहम refrigerant gases के दाम बढ़ने से SRF और नवीन फ्लूराइन में तूफानी तेजी देखने को मिली। दोनों शेयर 10% से ज्यादा चढ़कर वायदा का टॉप गेनर बने। सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन कंपनियों में भी आज जोरदार तेजी देखने को मिली। MGL के शेयर में 3% की तेजी देखने को मिली जबकि IGL में 5% का उछाल देखने को मिला। इधर डीलर्स ने आज एबीएफआरएल (ABFRL) और गोदरेज कंज्यूमर (GODREJ CONSUMER) के शेयर में दांव लगाने की राय अपने क्लाइंट्स को दी।

ABFRL

सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता ने डीलिंग रूम्स के सूत्रों के हवाले से कहा कि आज डीलर्स ने बिड़ला ग्रुप की कंपनी के शेयर में खरीदारी करवाई है। डीलर्स ने एबीएफआरएल (ABFRL) के शेयर में खरीदारी करने की राय अपने क्लाइंट्स को दी है। डीलर्स के मुताबिक HNIs की शेयर में खरीदारी हुई है। डीलर्स ने स्टॉक में BTST यानी कि आज खरीदने और कल बेचने की सलाह दी है। डीलर्स ने स्टॉक के लिए 282-285 रुपये तक के लक्ष्य दिये हैं। डीलर्स का कहना है कि इसका OI 4% बढ़ा और शेयर में फ्रेश खरीदारी देखने को मिली है।


Ipca Labs का सस्ता ऑप्शन देगा तगड़ा मुनाफा, Catalyst Wealth के 3 एफएंडओ कॉल्स करायेंगे मोटी कमाई

GODREJ CONSUMER

दूसरे स्टॉक के रूप में भी डीलर्स ने आज एफएमसीजी सेक्टर के शेयर में बुलिश राय दी। यतिन मोता ने कहा कि डीलर्स ने गोदरेज कंज्यूमर (GODREJ CONSUMER) के शेयर में खरीदारी करने की राय दी है। डीलर्स के मुताबिक इस शेयर में घरेलू फंड्स की खरीदारी हुई है। डीलर्स ने इस स्टॉक पर 1200-1225 रुपये के लक्ष्य की उम्मीद जताई है। डीलर्स का कहना है कि जनवरी सीरीज में काउंटर में ताजा खरीदारी हुई है।

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)

 

 

 

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।