डीलर्स ने आज दो स्टॉक में कराई बंपर बाईंग, जानें कितना चढ़ सकते हैं दोनों शेयर

Dealing Room Check: BOB पर डीलिंग रूम्स के सूत्रों के हवाले से सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता ने कहा कि आज डीलर्स ने इस दिग्गज स्टॉक में खरीदारी करने की राय अपने क्लाइंट्स को दी है। डीलर्स की इस शेयर में BTST यानी कि आज खरीदने और कल बेचने की सलाह दी है। डीलर्स के मुताबिक इसमें 258-262 रुपये का पोजिशनल लक्ष्य देखने को मिल सकता है

अपडेटेड Nov 04, 2024 पर 4:53 PM
Story continues below Advertisement
VOLTAS पर डीलर्स ने बुलिश राय दी। ये शेयर 1700-1725 रुपये के लक्ष्य तक चढ़ सकता है। डीलर्स के मुताबिक इसके OI में 4% का उछाल नजर आया है

Dealing Room Check:  रियल्टी और सरकारी कंपनियों में सबसे तगड़ी गिरावट देखने को मिली। दोनों सेक्टर इंडेक्स करीब 3% तक फिसल गये। इसके साथ ही मेटल, कैपिटल गुड्स और FMCG सेक्टर भी डेढ़ परसेंट से ज्यादा नीचे आ गये। बाजार को ऑटो कंपनियों के बिक्री आंकड़े पसंद नहीं आए। बजाज ऑटो और हीरो मोटो के शेयर 5% नीचे गिर गये। TVS मोटर, टाटा मोटर्स में 3 परसेंट से ज्यादा की गिरावट नजर आई। जबकि M&M की तेजी भी कम हो गई। इधर डीलर्स ने आज बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) और वोल्टाज (VOLTAS) के शेयर में दांव लगाने की राय अपने क्लाइंट्स को दी।

BOB

सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता ने डीलिंग रूम्स के सूत्रों के हवाले से कहा कि आज डीलर्स ने बैंकिंग सेक्टर के शेयर में तेजी करवाई है। डीलर्स ने बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) के शेयर में खरीदारी करने की राय अपने क्लाइंट्स को दी है। डीलर्स का कहना है कि सरकार बैंक स्टॉक में घरेलू फंड द्वारा खरीदारी होती दिखाई दी। डीलर्स की इस स्टॉक में BTST यानी कि आज खरीदने और कल बेचने की सलाह है। डीलर्स के मुताबिक इसमें 258-262 रुपये का पोजिशनल देखने को मिल सकता है।


DLF का सस्ता ऑप्शन देगा तगड़ा मुनाफा, दिग्गज Market Expert के 3 एफएंडओ कॉल्स करायेंगे मोटी कमाई

VOLTAS

दूसरे स्टॉक के रूप में भी डीलर्स ने आज होम एप्लायंस सेक्टर के शेयर में बुलिश राय दी। यतिन मोता ने कहा कि डीलर्स ने वोल्टाज (VOLTAS) के शेयर में खरीदारी करने की राय दी है। डीलर्स का कहना है कि इसमें ताजा खरीदारी हुई है। नवंबर में MSCI से जुड़ी खरीदारी संभव है। इसके OI में 4% का उछाल नजर आया है। डीलर्स का मानना है इस शेयर में 1700-1725 का पोजीशनल लक्ष्य देखने को मिल सकता है।

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)

 

 

 

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।