Get App

बाजार में भारी उतार-चढ़ाव के बीच डीलर्स ने आज इन दो स्टॉक में कराई बंपर बाईंग, जानें कितना चढ़ सकते हैं दोनों शेयर

Dealing Room Check: NMDC पर डीलिंग रूम्स के सूत्रों के हवाले से सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता ने कहा कि आज डीलर्स ने इस मेटल सेक्टर के स्टॉक में खरीदारी करने की राय अपने क्लाइंट्स को दी है। डीलर्स के मुताबिक शेयर में HNIs की खरीदारी हुई है। डीलर्स को लगता है कि इस शेयर में 65-66 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है

Yatin Motaअपडेटेड Feb 12, 2025 पर 5:08 PM
बाजार में भारी उतार-चढ़ाव के बीच डीलर्स ने आज इन दो स्टॉक में कराई बंपर बाईंग, जानें कितना चढ़ सकते हैं दोनों शेयर
Tata Motors पर डीलर्स ने बुलिश राय दी। डीलर्स के मुताबिक आज इस ऑटो कंपनी के शेयर में शॉर्ट कवरिंग हुई है। डीलर्स का कहना है कि इस स्टॉक पर 700-725 तक के लक्ष्य दिख सकते हैं

Dealing Room Check: - सरकारी बैंक और मेटल शेयरों में सबसे अच्छी खरीदारी देखने को मिली। दोनों सेक्टर इंडेक्स एक परसेंट से ज्यादा ऊपर चढ़ कर कारोबार करते नजर आये। मेटल शेयरों में SAIL और नाल्को 4% से ज्यादा ऊपर दिखाई दिये। वहीं रियल्टी और ऑटो शेयरों में दबाव कायम दिखाई दिया। नए इनकम टैक्स बिल में भी बीमा कंपनियों के लिए कॉरपोरेट टैक्स में कोई बदलाव नहीं हुआ। साढ़े 12% का प्रिफरेंशियल टैक्स ट्रिटमेंट कायम रहने से बीमा कंपनियों के शेयरों में रफ्तार देखने को मिली। SBI LIFE, MFSL और HDFC LIFE तीन से चार परसेंट उछल कर कारोबार करत नजर आये। इधर डीलर्स ने आज एनएमडीसी (NMDC) और टाटा मोटर्स (Tata Motors) के शेयर में दांव लगाने की राय अपने क्लाइंट्स को दी।

NMDC

सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता ने डीलिंग रूम्स के सूत्रों के हवाले से कहा कि आज डीलर्स ने मेटल सेक्टर के शेयर में खरीदारी करवाई है। डीलर्स ने एनएमडीसी (NMDC) के शेयर में खरीदारी करने की राय अपने क्लाइंट्स को दी है। डीलर्स के मुताबिक आज HNIs की शेयरों में खरीदारी हुई है। डीलर्स की मेटल शेयरों में आज खरीदारी हुई है। डीलर्स की इसमें BTST स्ट्रैटेजी यानी कि आज खरीदने और कल बेचने की रणनीति अपनाने की सलाह है। डीलर्स का कहना है कि शेयर में 65-66 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें