Get App

बाजार में भारी बिकवाली के बीच डीलर्स ने आज इन दो स्टॉक में कराई बंपर बाईंग, जानें कितना चढ़ सकते हैं दोनों शेयर

Dealing Room Check: UPL पर डीलिंग रूम्स के सूत्रों के हवाले से सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता ने कहा कि आज डीलर्स ने इस केमिकल स्टॉक में खरीदारी करने की राय अपने क्लाइंट्स को दी है। डीलर्स के मुताबिक शेयर में शॉर्ट कवरिंग हुई है। शेयर में 650-655 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं

अपडेटेड Feb 03, 2025 पर 5:53 PM
Story continues below Advertisement
SBI पर डीलर्स ने बुलिश राय दी। डीलर्स के मुताबिक आज घरेलू फंड्स की शेयर में खरीदारी हुई है। डीलर्स का कहना है कि इस स्टॉक पर 780-790 तक के लक्ष्य दिख सकते हैं

Dealing Room Check: - PSUs, मेटल और कैपिटल गुड्स शेयर में सबसे ज्यादा बिकवाली देखने को मिली। कैपिटल गुड्स इंडेक्स करीब 5% टूटा। PSUs में हुडको 9% से ज्यादा फिसलकर वायदा का टॉप लूजर बना। इसके साथ ही BEL और HAL के शेयर भी 6% गिर कर कारोबार करते नजर आये। वहीं IT शेयरों में हल्की खरीदारी देखने को मिली। चीन पर टैरिफ भारतीय केमिकल कंपनियों के लिए पॉजिटिव हो सकता है। UPL और PI इंडस्ट्रीज में 3-4% की तेजी देखने को मिली। इसके साथ ही नवीन फ्लोरीन, दीपक नाइट्राइट जैसे शेयरों में भी रौनक नजर आई। कल निफ्टी की दो कंपनियों एशियन पेंट और टाइटन के नतीजे आयेंगे। इधर डीलर्स ने आज यूपीएल (UPL) और एसबीआई (SBI) के शेयर में दांव लगाने की राय अपने क्लाइंट्स को दी।

UPL

सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता ने डीलिंग रूम्स के सूत्रों के हवाले से कहा कि आज डीलर्स ने केमिकल सेक्टर के शेयर में खरीदारी करवाई है। डीलर्स ने यूपीएल (UPL) के शेयर में खरीदारी करने की राय अपने क्लाइंट्स को दी है। डीलर्स के मुताबिक FII की शेयर में शॉर्ट कवरिंग हुई है। डीलर्स ने स्टॉक में BTST यानी कि आज खरीदने और कल बेचने की सलाह दी है। डीलर्स का कहना है कि शेयर में फरवरी सीरीज में 650-655 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।


Market Outlook : टैरिफ ट्रेड वार की गरमाहट से पिघला बाजार, जानें मंगलवार 4 फरवरी को कैसी रह सकती है निफ्टी की चाल

SBI

दूसरे स्टॉक के रूप में भी डीलर्स ने आज बैंकिंग सेक्टर के शेयर में बुलिश राय दी। यतिन मोता ने कहा कि डीलर्स ने एसबीआई (SBI) के शेयर में खरीदारी करने की राय दी है। डीलर्स के मुताबिक घरेलू फंड्स की शेयर में निचले स्तर पर खरीदारी हुई है। डीलर्स की इस स्टॉक में पोजिशनल खरीदारी की सलाह है। डीलर्स के मुताबिक शेयर में 780-790 रुपये तक पोजीशनल लक्ष्य दिख सकते हैं।

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)

 

 

 

 

Yatin Mota

Yatin Mota

First Published: Feb 03, 2025 5:53 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।