Dealing Room Check: - अच्छे बिजनेस अपडेट और ब्रोकरेजेज की बुलिश रिपोर्ट से कोटक बैंक का शेयर भागा। करीब 4 परसेंट चढ़कर निफ्टी का टॉप गेनर बना। वहीं HPCL और BPCL में भी खरीदारी दिखाई दी। अच्छे नतीजों की उम्मीद में जोश दिखाई दिया। इधर ज्वेलरी सेगमेंट में अनुमान से सुस्त अपडेट से टाइटन करीब 6 परसेंट टूट गया। IT, रियल्टी में सबसे ज्यादा खरीदारी नजर आई। दोनों इंडेक्स आधा परसेंट से ज्यादा मजबूत हुए। कोफोर्ज और एम्फैसिस 2-2 परसेंट चढ़े। बांग्लादेश पर 35% टैरिफ से टेक्सटाइल शेयरों में तेजी दिखाई दी। गोकलदास एक्सपोर्ट समेत DONEAR, KPR मिल्स और वेल्सपन लिविंग जैसे शेयरों में 4-5 परसेंट की तेजी नजर आई। इधर डीलर्स ने आज डीएलएफ (DLF) और जेएसडब्ल्यू एनर्जी (JSW ENERGY) के शेयर में दांव लगाने की राय अपने क्लाइंट्स को दी।
