Dealing Room Check: - रियल्टी शेयरों में 5 दिनों की गिरावट थमी। रियल्टी इंडेक्स करीब 1 परसेंट मजबूत हुआ। लोढा डेवलपर्स करीब 4 परसेंट चढ़ा। इसके साथ ही रिलायंस की अगुवाई में तेल और गैस शेयर चले। चुनिंदा मेटल शेयरों में भी चमक नजर आई।, लेकिन IT और डिफेंस शेयरों में कमजोरी रही। आज केमिकल और एग्रो केमिकल थीम हिट रही। मॉर्गन स्टैनली की बुलिश रिपोर्ट के बाद टाटा केमिकल्स 7 परसेंट उछला। इधर अच्छे मॉनसून से मजबूत डिमांड की उम्मीद से फर्टिलाइजर और एग्री शेयरों में भी तूफानी तेजी रही। पारादीप और जुआरी एग्रो में 10 से 11 परसेंट की तेजी दिखी। अच्छे नतीजों के बाद टोरेंट फार्मा ALL TIME HIGH पर पहुंचा। वरुण बेवरेजेज में भी करीब 3 परसेंट की तेजी दिखी। लेकिन कमजोर Q1 नंबर्स से मझगांव डॉक 4 परसेंट से ज्यादा फिसल गया। इधर डीलर्स ने आज इंफोसिस, विप्रो (Infosys, Wipro) और एशियन पेंट्स (Asian Paints) के शेयर में दांव लगाने की राय अपने क्लाइंट्स को दी।
सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता ने डीलिंग रूम्स के सूत्रों के हवाले से कहा कि आज डीलर्स ने आईटी सेक्टर की कंपनी के शेयर में खरीदारी करवाई है। डीलर्स ने इंफोसिस, विप्रो (Infosys, Wipro) के शेयर में खरीदारी करने की राय अपने क्लाइंट्स को दी है। डीलर्स का कहना है कि आज लार्जकैप IT शेयरों में शॉर्ट कवरिंग हुई है। डीलर्स ने इसमें 2-3% की तेजी दिखने की संभावना जताई है। डीलर्स ने स्टॉक में BTST यानी कि आज खरीदने और कल बेचने की सलाह दी है।
दूसरे स्टॉक के रूप में भी डीलर्स ने आज पेंट सेक्टर के शेयर में खरीदारी करने की राय दी। यतिन मोता ने कहा कि डीलर्स ने एशियन पेंट्स (Asain Paints) के शेयर में खरीदारी करने की राय दी है। डीलर्स का कहना है कि नतीजों के बाद इस शेयर में घरेलू फंड्स की खरीदारी देखी गई है। डीलर्स को इसमें 2525-2550 रुपये का लक्ष्य दिखने की उम्मीद है। कंपनी के नतीजे जारी होने के बाद डीलर्स ने स्टॉक में खरीदारी की सलाह दी है।
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)