Dealing Room Check: - RBI के एक्शन से NBFCs शेयरों में भी तूफानी तेजी देखने को मिली। चोला फाइनेंस का शेयर 6% के उछाल के साथ वायदा का टॉप गेनर बना। M&M FINANCE, श्रीराम फाइनेंस और PEL में भी 5% से ज्यादा का उछाल नजर आया। टैरिफ लगाने के अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की धमकी से फार्मा शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिली। निफ्टी फार्मा इंडेक्स दो परसेंट से ज्यादा फिसला। बायोकॉन, ग्रेन्यूल्स और सनफार्मा 4 से 5% तक फिसल गये। नतीजों के बाद Kaynes टेक में मुनाफावसूली नजर आई। शेयर इंट्राडे में 20 परसेंट तक टूट गया। इधर डीलर्स ने आज पीएफसी लिमिटेड (PFC LTD) और अंबुजा सीमेंट (AMBUJA CEMENT) के शेयर में दांव लगाने की राय अपने क्लाइंट्स को दी।
सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता ने डीलिंग रूम्स के सूत्रों के हवाले से कहा कि आज डीलर्स ने पावर फाइनेंस कंपनी के शेयर में खरीदारी करवाई है। डीलर्स ने पीएफसी लिमिटेड (PFC LTD) के शेयर में खरीदारी करने की राय अपने क्लाइंट्स को दी है। डीलर्स के मुताबिक घरेलू फंड्स की शेयर में खरीदारी हुई है। डीलर्स ने स्टॉक में BTST यानी कि आज खरीदने और कल बेचने की सलाह दी है। डीलर्स का कहना है कि शेयर में 400-410 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।
दूसरे स्टॉक के रूप में भी डीलर्स ने आज सीमेंट सेक्टर के शेयर में बुलिश राय दी। यतिन मोता ने कहा कि डीलर्स ने अंबुजा सीमेंट (AMBUJA CEMENT) के शेयर में खरीदारी करने की राय दी है। डीलर्स के मुताबिक FIIs की तरफ से शेयर में खरीदारी हुई है। डीलर्स के मुताबिक शेयर में 565-575 तक के लक्ष्य दिख सकते हैं। डीलर्स की इस स्टॉक में फरवरी सीरीज में खरीदारी करने की सलाह है। फरवरी सीरीज में अच्छे रोलओवर नजर आये हैं।
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)