Credit Cards

डीलर्स ने जल्दी कमाई के लिए आज इंश्योरेंस और बैंकिंग सेक्टर के दो शेयरों में कराई बंपर बाईंग, जानें कितना उछलेंगे दोनों स्टॉक्स

Dealing Room Check: SBI LIFE पर डीलिंग रूम्स के सूत्रों के हवाले से सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता ने कहा कि आज डीलर्स ने इस इंश्योरेंस सेक्टर के स्टॉक में खरीदारी करने की राय अपने क्लाइंट्स को दी है। डीलर्स के मुताबिक शेयर में जनवरी सीरीज में ताजा खरीदारी देखने को मिली है। डीलर्स के मुताबिक इसमें 1475-1485 रुपये तक के लक्ष्य संभव हैं

अपडेटेड Jan 03, 2025 पर 9:54 PM
Story continues below Advertisement
UNION BANK पर डीलर्स ने बुलिश राय दी। डीलर्स के मुताबिक HNIs की शेयर में खरीदारी देखने को मिली है। डीलर्स ने इस स्टॉक पर 130-132 रुपये के उछाल की उम्मीद जताई है

Dealing Room Check: - शानदार Q3 अपडेट से डीमार्ट के शेयरों में तूफानी तेजी देखने को मिली। शेयर 12% उछाल के साथ HERO OF THE DAY बना। तीसरी तिमाही में कंपनी की सेल्स 17% बढ़ी। दूसरे रिटेल शेयर भी फुल जोश में दिखाई दिये। V2 रिटेल और विशाल मेगामार्ट में भी 5% तक का उछाल नजर आया। IGL और MGL को पर्याप्त गैस मिलने का रास्ता साफ हो गया। पेट्रोलियम मंत्रालय ने ONGC और गेल से कहा, सिटी गैस कंपनियों को वाजिब दरों में गैस दें। इसके बाद IGL में 6% और MGL में 2% की तेजी देखने को मिली। क्रूड के 76 डॉलर के करीब पहुंचने से ONGC में 6% से ज्यादा का उछाल नजर आया। जैफरीज ने ONGC में BUY रेटिंग कायम रखी है। इधर डीलर्स ने आज एसबीआई लाइफ (SBI LIFE) और यूनियन बैंक (UNION BANK) के शेयर में दांव लगाने की राय अपने क्लाइंट्स को दी।

SBI LIFE

सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता ने डीलिंग रूम्स के सूत्रों के हवाले से कहा कि आज डीलर्स ने इंश्योरेंस सेक्टर के शेयर में खरीदारी करवाई है। डीलर्स ने एसबीआई लाइफ (SBI LIFE) के शेयर में खरीदारी करने की राय अपने क्लाइंट्स को दी है। डीलर्स के मुताबिक शेयर में जनवरी सीरीज में ताजा खरीदारी देखने को मिली है। डीलर्स की स्टॉक में BTST यानी कि आज खरीदने और कल बेचने की सलाह दी है। डीलर्स के जनवरी फ्यूचर्स के लिए 1475-1485 रुपये तक के लक्ष्य दिये हैं।


Motilal Oswal के एफएंडओ कॉल्स करायेंगे मोटी कमाई, IGL का सस्ता ऑप्शन देगा तगड़ा मुनाफा

UNION BANK

दूसरे स्टॉक के रूप में भी डीलर्स ने आज बैंकिंग सेक्टर के शेयर में बुलिश राय दी। यतिन मोता ने कहा कि डीलर्स ने यूनियन बैंक (UNION BANK) के शेयर में खरीदारी करने की राय दी है। डीलर्स के मुताबिक HNIs की शेयर में खरीदारी देखने को मिली है। डीलर्स ने इस स्टॉक पर 130-132 रुपये के लक्ष्य की उम्मीद जताई है। डीलर्स का कहना है कि इसका OI 3% बढ़ा है। इसमें आज फ्रेश खरीदारी हुई है।

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)

 

 

 

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।