Dealing Room Check: - शानदार Q3 अपडेट से डीमार्ट के शेयरों में तूफानी तेजी देखने को मिली। शेयर 12% उछाल के साथ HERO OF THE DAY बना। तीसरी तिमाही में कंपनी की सेल्स 17% बढ़ी। दूसरे रिटेल शेयर भी फुल जोश में दिखाई दिये। V2 रिटेल और विशाल मेगामार्ट में भी 5% तक का उछाल नजर आया। IGL और MGL को पर्याप्त गैस मिलने का रास्ता साफ हो गया। पेट्रोलियम मंत्रालय ने ONGC और गेल से कहा, सिटी गैस कंपनियों को वाजिब दरों में गैस दें। इसके बाद IGL में 6% और MGL में 2% की तेजी देखने को मिली। क्रूड के 76 डॉलर के करीब पहुंचने से ONGC में 6% से ज्यादा का उछाल नजर आया। जैफरीज ने ONGC में BUY रेटिंग कायम रखी है। इधर डीलर्स ने आज एसबीआई लाइफ (SBI LIFE) और यूनियन बैंक (UNION BANK) के शेयर में दांव लगाने की राय अपने क्लाइंट्स को दी।
सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता ने डीलिंग रूम्स के सूत्रों के हवाले से कहा कि आज डीलर्स ने इंश्योरेंस सेक्टर के शेयर में खरीदारी करवाई है। डीलर्स ने एसबीआई लाइफ (SBI LIFE) के शेयर में खरीदारी करने की राय अपने क्लाइंट्स को दी है। डीलर्स के मुताबिक शेयर में जनवरी सीरीज में ताजा खरीदारी देखने को मिली है। डीलर्स की स्टॉक में BTST यानी कि आज खरीदने और कल बेचने की सलाह दी है। डीलर्स के जनवरी फ्यूचर्स के लिए 1475-1485 रुपये तक के लक्ष्य दिये हैं।
दूसरे स्टॉक के रूप में भी डीलर्स ने आज बैंकिंग सेक्टर के शेयर में बुलिश राय दी। यतिन मोता ने कहा कि डीलर्स ने यूनियन बैंक (UNION BANK) के शेयर में खरीदारी करने की राय दी है। डीलर्स के मुताबिक HNIs की शेयर में खरीदारी देखने को मिली है। डीलर्स ने इस स्टॉक पर 130-132 रुपये के लक्ष्य की उम्मीद जताई है। डीलर्स का कहना है कि इसका OI 3% बढ़ा है। इसमें आज फ्रेश खरीदारी हुई है।
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)