Dealing Room Check: कैपजैमिनी के रेवेन्यू गाइडेंस घटाने से IT कंपनियों का मूड बिगड़ा। निफ्टी IT इंडेक्स 3% से ज्यादा फिसल गया। परसिस्टेंट, टेक महिंद्रा, एम्फैसिस में 4 से 5% की गिरावट दिखी। FMCG और ऑटो में भी दबाव नजर आया। L&T के नतीजों को बाजार की सलामी मिली। शेयर में 6% से ज्यादा का उछाल देखने को मिला। दूसरी तिमाही में बेहतर नतीजों से टाटा पावर में तीन परसेंट की तेजी नजर आई। वही बायोकॉन के कमजोर नतीजे से शेयर 2% नीचे गिर गया। इधर डीलर्स ने आज यूपीएल (UPL) और एमएंडएम (M&M) के शेयर में दांव लगाने की राय अपने क्लाइंट्स को दी।