Dealing Room Check: डीलर्स ने एक स्टॉक में कराई जोरदार खरीदारी और दूसरे में बंपर बिकवाली, जानें स्टॉक्स के नाम

WIPRO पर डीलिंग रूम्स के सूत्रों के हवाले से सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता ने कहा कि आज डीलर्स ने इस शेयर में खरीदारी करने की राय अपने क्लाइंट्स को दी। डीलर्स का कहना है कि HNI आज इस स्टॉक में खरीदारी कर रहे हैं। डीलर्स के मुताबिक शेयर ये शेयर 510-515 रुपये तक चढ़ सकता है

अपडेटेड Feb 12, 2024 पर 4:36 PM
Story continues below Advertisement
NMDC के शेयर में डीलर्स ने बिकवाली करने की अपने क्लाइंट्स को दी है। डीलर्स की इस स्टॉक में STBT की सलाह है। डीलर्स के मुताबिक ये शेयर 225-228 रुपये तक फिसल सकता है
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Dealing Room Check:  बाजार में मुनाफावसूली का मूड देखने को मिला। निफ्टी 175 प्वाइंट गिरकर 21600 के पास पहुंचा। बैंक निफ्टी में करीब 1000 प्वाइंट की गिरावट नजर आई। मिडकैप , स्मॉलकैप इंडेक्स में 2-3 परसेंट की सबसे तगड़ी बिकवाली देखने को मिली। INDIA VIX 5% उछला। सरकारी कंपनियों में तगड़ी मुनाफावसूली नजर आई। निफ्टी PSU INDEX करीब 3% फिसला। जबकि PSU INDEX, NBFCs, मेटल और रियल्टी शेयर भी गिरे। वहीं IT और फार्मा शेयर बाजार को सपोर्ट कर रहे हैं। जाइडस लाइफ 6% से ज्यादा के उछाल के साथ वायदा का टॉप गेनर बना। कमजोर नतीजों के बाद बंधन बैंक में तेज गिरावट नजर आई। इसका शेयर 8% फिसलकर वायदा का टॉप लूजर बना। इसके साथ ही MCX और टाटा पावर 5 से 7% गिरे। इस बीच आज डीलिंग रूम्स में दो स्टॉक्स में जोरदार एक्शन देखने को मिला। आज डीलर्स ने विप्रो के शेयर में खरीदारी करवाई। जबकि डीलर्स ने एनएमडीसी के शेयर में बिकवाली करवाई।

    WIPRO

    सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता ने डीलिंग रूम्स के सूत्रों के हवाले से कहा कि आज डीलर्स ने विप्रो के शेयर में खरीदारी करने की राय अपने क्लाइंट्स को दी। डीलर्स का कहना है कि HNI आज इस स्टॉक में खरीदारी कर रहे हैं। डीलर्स के मुताबिक शेयर ये शेयर 510-515 रुपये तक जा सकता है। इसका ओपन इंटरेस्ट 3% ऊपर रहा। इस शेयर में नई खरीदारी होती हुई दिखाई दी। डीलर्स की इस स्टॉक में BTST यानी कि आज खरीदने और कल बेचने की सलाह है।

    Sharekhan के 3 एफएंडओ कॉल्स करायेंगे मोटी कमाई, Infosys का सस्ता ऑप्शन देगा तगड़ा मुनाफा


    NMDC

    दूसरे स्टॉक के रूप में डीलर्स ने इस पीएसयू स्टॉक में मंदी करने की सलाह अपने क्लाइंट्स को दी। यतिन ने कहा कि आज डीलर्स ने एनएमडीसी के शेयर में बिकवाली करने की अपने क्लाइंट्स को दी है। डीलर्स की इस स्टॉक में STBT यानी कि आज बेचने और कल खरीदने की सलाह है। डीलर्स के मुताबिक ये शेयर 225-228 रुपये के लेवल तक फिसल सकता है। इसका ओपन इंटरेस्ट 3% बढ़ा है। इसमें नए शॉर्ट बनते हुए दिखाई दिये हैं।

    डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)

     

     

     

    MoneyControl News

    MoneyControl News

    First Published: Feb 12, 2024 4:34 PM

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।