Dealing Room Check: - आईटी शेयरों में आज सबसे तगड़ी खरीदारी देखने को मिली।निफ्टी IT इंडेक्स करीब डेढ़ परसेंट चढ़ा। LTIM, MPHASIS और बिड़लासॉफ्ट दो से चार परसेंट चढ़े। वहीं FMCG और ऑटो शेयरों में भी अच्छी खरीदारी रही। लेकिन डिफेंस शेयरों में लगातार दूसरे दिन भी मुनाफावसूली नजर आई। UBS की बुलिश रिपोर्ट से MCX 6% परसेंट चढ़कर रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा और वायदा का टॉप गेनर बना। सोने में नरमी और मैक्वायरी की बुलिश रिपोर्ट से टाइटन 3% से ज्यादा चढ़कर निफ्टी का टॉप गेनर बना। दूसरी ज्वेलरी कंपनियों की भी चमक बढ़ी। टेलीकॉम शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिली। भारती एयरटेल करीब 2 परसेंट चढ़कर रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा। वहीं वोडाफोन आइडिया दो दिनों में करीब 10 परसेंट भागा। उसी तरह MTNL का शेयर भी आज करीब 18 परसेंट दौड़ा। इधर डीलर्स ने आज एंजेल वन (Angel One) और बीईएल (BEL) के शेयर में दांव लगाने की राय अपने क्लाइंट्स को दी।
