Get App

बाजार में तेजी के बीच इन दो शेयरों में आज डीलर्स ने कराई बंपर बिकवाली, जानें कितना टूटेंगे दोनों स्टॉक्स

Dealing Room Check: Angel One पर डीलिंग रूम्स के सूत्रों के हवाले से सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता ने कहा कि आज डीलर्स ने इस स्टॉक में बिकवाली करने की राय अपने क्लाइंट्स को दी है। डीलर्स को लगता है कि इसमें 2830-2850 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। डीलर्स का कहना है कि ब्लॉक डील की खबर से शेयर में आज गिरावट नजर आई

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 25, 2025 पर 4:07 PM
बाजार में तेजी के बीच इन दो शेयरों में आज डीलर्स ने कराई बंपर बिकवाली, जानें कितना टूटेंगे दोनों स्टॉक्स
BEL के शेयर में डीलर्स ने बिकवाली करने की राय दी है। डीलर्स के मुताबिक शेयर में 400-402 रुपये का लक्ष्य दिख सकता है

Dealing Room Check: - आईटी शेयरों में आज सबसे तगड़ी खरीदारी देखने को मिली।निफ्टी IT इंडेक्स करीब डेढ़ परसेंट चढ़ा। LTIM, MPHASIS और बिड़लासॉफ्ट दो से चार परसेंट चढ़े। वहीं FMCG और ऑटो शेयरों में भी अच्छी खरीदारी रही। लेकिन डिफेंस शेयरों में लगातार दूसरे दिन भी मुनाफावसूली नजर आई। UBS की बुलिश रिपोर्ट से MCX 6% परसेंट चढ़कर रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा और वायदा का टॉप गेनर बना। सोने में नरमी और मैक्वायरी की बुलिश रिपोर्ट से टाइटन 3% से ज्यादा चढ़कर निफ्टी का टॉप गेनर बना। दूसरी ज्वेलरी कंपनियों की भी चमक बढ़ी। टेलीकॉम शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिली। भारती एयरटेल करीब 2 परसेंट चढ़कर रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा। वहीं वोडाफोन आइडिया दो दिनों में करीब 10 परसेंट भागा। उसी तरह MTNL का शेयर भी आज करीब 18 परसेंट दौड़ा। इधर डीलर्स ने आज एंजेल वन (Angel One) और बीईएल (BEL) के शेयर में दांव लगाने की राय अपने क्लाइंट्स को दी।

ANGEL ONE

सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता ने डीलिंग रूम्स के सूत्रों के हवाले से कहा कि आज डीलर्स ने ब्रोकरेज कंपनी के शेयर में बिकवाली करवाई है। डीलर्स ने एंजेल वन (Angel One) के शेयर में बिकवाली करने की राय अपने क्लाइंट्स को दी है। डीलर्स का कहना है कि इसमें जल्द ही ब्लॉक डील संभव है। ब्लॉक डील की खबर से शेयर में आज गिरावट नजर आई। इसका OI 5% घटा है। इसमें नये शॉर्ट्स बने हैं। डीलर्स को लगता है कि स्टॉक में 2830-2850 रुपये के लक्ष्य संभव हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें