Dealing Room Check: - भारत-ब्रिटेन के बीच फ्री ट्रेड एग्रीमेंट से आज कई स्टॉक्स में जोरदार एक्शन देखने को मिला। टाटा ग्रुप का ऑटो स्टॉक टाटा मोटर्स करीब 5 परसेंट चढ़कर निफ्टी का टॉप गेनर बना। इस एग्रीमेंट से अब UK से जैगुआर लैंड रोवर जैसी कारें आने का रास्ता साफ हो गया है। उधर एक्सपोर्ट से जुड़ी कंपनियों में भी आज जोरदार तेजी देखने को मिली। गोकलदास एक्सपोर्ट, KPR मिल्स, वर्धमान टेक्सटाइल्स, वेल्सपन के शेयर दौड़ते नजर आये। बाजार को MRF के नतीजे पसंद आए। चौथी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 31 परसेंट बढ़ा। मार्जिन में भी सुधार नजर आया। इसके चलते शेयर साढ़े तीन परसेंट ऊपर कारोबार करता दिखा। उधर PEL और पेटीएम में रिजल्ट के बाद 7% का उछाल देखने को मिला। ये दोनों शेयर वायदा के टॉप गेनर बने। BSE भी नतीजों के बाद 6% ऊपर दिखाई दिया। इधर डीलर्स ने आज पीएनबी (PNB) और हुडको (HUDCO) के शेयर में दांव लगाने की राय अपने क्लाइंट्स को दी।
सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता ने डीलिंग रूम्स के सूत्रों के हवाले से कहा कि आज डीलर्स ने बैंकिंग सेक्टर के शेयर में बिकवाली करवाई है। डीलर्स ने पीएनबी (PNB) के शेयर में बिकवाली करने की राय अपने क्लाइंट्स को दी है। डीलर्स का कहना है कि आज पीएसयू बैंक्स के शेयर में बिकवाली देखने को मिली है। डीलर्स ने इस स्टॉक पर STBT रणनीति यानी कि आज बेचने और कल खरीदने की रणनीति अपनाने की सलाह दी है। डीलर्स का कहना है कि इस काउंटर में 3-4% की डाउनसाइड दिखने की उम्मीद है। वित्त वर्ष 2026 के कमजोर गाइडेंस से वित्त वर्ष 2026 के अनुमान प्रभावित होने की उम्मीद है।
दूसरे स्टॉक के रूप में भी डीलर्स ने आज पीएसयू सेक्टर के शेयर में बेयरिश राय दी। यतिन मोता ने कहा कि डीलर्स ने हुडको (HUDCO) के शेयर में बिकवाली करने की राय दी है। डीलर्स ने कहा कि आज इस शेयर में HNIs की सेलिंग देखने को मिली है। डीलर्स ने इस स्टॉक पर STBT रणनीति यानी कि आज बेचने और कल खरीदने की रणनीति अपनाने की सलाह दी है। डीलर्स का कहना है कि इसमें 208-210 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं।
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)