Dealing Room Check: - आज बाजार के मेल्ट डाउन में सबसे ज्यादा मेटल शेयर पिघले। मेटल इंडेक्स 7% टूटा। टाटा स्टील और नाल्को के शेयर 10% से ज्यादा गिरे। इसके साथ ही हिंदुस्तान कॉपर, सेल और एनएमडीसी भी 8% से ज्यादा गिरे। रियल्टी, फाइनेंशियल, फार्मा समेत सभी सेक्टर में गिरावट दिखी। अमेरिका में मंदी का खतरा बढ़ने से IT शेयरों में भारी बिकवाली रही। निफ्टी IT इंडेक्स 6 सत्रों में करीब 15% फिसला। आज दिग्गज TCS, इन्फोसिस और विप्रो 5% तक फिसल गये। वहीं कोफोर्ज और बिड़लासॉफ्ट 9% से ज्यादा टूट गये। टाटा ग्रुप शेयरों का बुरा हाल रहा। 6 टाटा ग्रुप शेयरों की आज 1 लाख करोड़ रुपये का मार्केटकैप साफ हो गया। JLR के अमेरिका में बिक्री रोकने के फैसले से शेयर 7% नीचे आ गया। इधर कमजोर Q4 अपडेट से ट्रेंट 15% गिरा। इसके साथ ही टाटा टेक, टाटा एलेक्सी और टाटा केमिकल जैसे टाटा ग्रुप के दूसरे शेयरों में भी भारी बिकवाली रही। इधर डीलर्स ने आज जोमैटो (Zomato) और मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) के शेयर में दांव लगाने की राय अपने क्लाइंट्स को दी।
सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता ने डीलिंग रूम्स के सूत्रों के हवाले से कहा कि आज डीलर्स ने फूड डिलीवरी सेक्टर के शेयर में बिकवाली करवाई है। डीलर्स ने जोमैटो (Zomato) के शेयर में बिकवाली करने की राय अपने क्लाइंट्स को दी है। डीलर्स का कहना है कि HNIs की तरफ से शेयर में लोअर लेवल्स पर बिकवाली देखने को मिली है। डीलर्स की इस स्टॉक में STBT यानी कि आज बेचने और कल खरीदने की रणनीति अपनाने की सलाह है। डीलर्स का कहना है कि इसमें 202-203 रुपये के लेवल दिखने की उम्मीद है।
दूसरे स्टॉक के रूप में भी डीलर्स ने आज ऑटो सेक्टर की कंपनी के शेयर में बेयरिश राय दी। यतिन मोता ने कहा कि डीलर्स ने मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) के शेयर में बिकवाली करने की राय दी है। डीलर्स ने कहा कि शेयर में DIIs की तरफ से बिकवाली देखने को मिली है। डीलर्स के मुताबिक इस काउंटर में शॉर्ट सेलिंग देखी गई। डीलर्स का कहना है कि इसमें 150-250 रुपये की गिरावट देखने को मिल सकती है।
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)