Dealing Room Check: - हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL) की नई BOSS प्रिया नायर को बाजार की सलामी मिली। शेयर करीब 5 परसेंट चढ़कर निफ्टी का टॉप गेनर बना। FMCG इंडेक्स का जोश भी हाई नजर आया। वह करीब आधा परसेंट मजबूत हुआ। आज का बिग स्टॉक ग्लेनमार्क HERO OF THE DAY बना। नए लाइसेंसिंग करार से 14 परसेंट उछलकर शेयर रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा। कमजोर नतीजों से टाटा एलेक्सी करीब ढाई परसेंट नीचे गिर गया। वहीं ZEE एंटरटेनमेंट कमजोर कारोबार करता नजर आया। TCS के कमजोर नतीजों से IT पर कहर टूटा। निफ्टी IT इंडेक्स करीब 2 परसेंट कमजोर हो गया। TCS, विप्रो निफ्टी के टॉप लूजर्स में शामिल रहे। इधर डीलर्स ने आज पीएफसी, आरईसी (PFC, REC) और जीएमआर एयरपोर्ट्स (GMR Airports) के शेयर में दांव लगाने की राय अपने क्लाइंट्स को दी।
सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता ने डीलिंग रूम्स के सूत्रों के हवाले से कहा कि आज डीलर्स ने पावर सेक्टर की कंपनी के शेयर में खरीदारी करवाई है। डीलर्स ने पीएफसी, आरईसी (PFC, REC) के शेयर में खरीदारी करने की राय अपने क्लाइंट्स को दी है। डीलर्स का कहना है कि घरेलू फंड्स की ओर से PFC शेयर में खरीदारी हुई है। डीलर्स ने इसमें 440-445 रुपये का लक्ष्य दिया है। डीलर्स ने स्टॉक में BTST यानी कि आज खरीदने और कल बेचने की सलाह दी है।
दूसरे स्टॉक के रूप में भी डीलर्स ने आज इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी के शेयर में बिकवाली की राय दी। यतिन मोता ने कहा कि डीलर्स ने जीएमआर एयरपोर्ट्स (GMR Airports) के शेयर में बिकवाली करने की राय दी है। डीलर्स का कहना है कि इस स्टॉक में अमेरिका के एक बड़े FII की शेयर में बिकवाली की है। F&O में 2-3% गिरावट संभव है। डीलर्स ने इस स्टॉक में STBT यानी कि आज बेचने और कल खरीदने की सलाह दी है।
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)